INDvsWI Vizag ODI: टीम इंडिया की सीरीज में शानदार वापसी, विंडीज को 107 रन से दी मात
Advertisement
trendingNow1611767

INDvsWI Vizag ODI: टीम इंडिया की सीरीज में शानदार वापसी, विंडीज को 107 रन से दी मात

India vs West Indies: विजाग वनडे में 388 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 280  रन पर सिमट गई. 

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की पारी 44वें ओवर में ही समेट दी. ( फोटो: ANI)

नई दिल्ली: मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम में वनडे मैच की दूसरी पारी वेस्टइंडीज  की टीम 388 रन का पीछा करते हुए 44 ओवर में ही ढेर हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी, लेकिन 30वें ओवर में उनके आउट होने और 33 वें ओवर में कुलदीप की हैट्रिक में शाई होप के आउट होते ही टीम इंडिया के लिए जीत मात्र औपचारिकता रह गई थी. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए . वहीं रवींद्र जडेजा को दो और शार्दुल ठाकुर के नाम एक विकेट रहा.   वेस्टइंडीज 280/10 (43.3 ओवर) देखें; LIVE SCORE 

वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और एविन लुइस ने की.पहले 10 ओवर तक दोनों ने संभलकर रन बनाए उसके बाद 30 ओवर तक पहले तक शाई होप और निकोलस पूरन ने भारतीय गेदंबाजों का परेशान किया, लेकिन इसके बात पहले मोहम्मद शमी के दो विकेट और फिर कुलदीप की हैट्रिक ने वेस्टइंडीज की पारी बिखेर दी. आखिरी विकेट कीमो पॉल का गिरा, उन्हें 46 के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. 

कुलदीप की हैट्रिक के बाद कीमो पॉल और खैरी पियरे ने वेस्टइंडीज के विकेट तो नहीं गिरने दिए, लेकिन वेस्टइंडीज की रन गति तेजी से गिर गई.  दोनों ने मिलकर 39वें ओवर में टीम का स्कोर 250 तक किया. लेकिन यह जोड़ी  तब टूटी जब जडेजा ने  खैरी पियरे को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया. 

कुलदीप की हैट्रिक
पूरन और पोालर्ड के जाने के बाद वेस्टइंडीज की पारी धीमी हो गई. इसके बाद 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने शाई होप को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया. होप 85 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए.  इसकी अगली ही गेंद पर होल्डर को भी कुलदीप ने स्टंप कराकर पवेलियन वापस भेज दिया होल्डर केवल 11 रन बना सके. फिर कुलदीप यहीं नहीं रुके उसकी अगली गेंद पर कुलदीप ने जोसेफ अलजारी को दूसरी स्लिप पर जोसेफ अल्जारी के हाथों कैच करा कर अपनी हैट्रिक पूरी की.  वेस्टइंडीज 210/8 (33 ओवर)

पूरन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को मोहम्मद शमी ने विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया. पोलार्ड को भी विराट कोहली की तरह गोल्डन डक मिला. वेस्टइंडीज 194/5 (30 ओवर)

फिफ्टी लगाने के बाद भी पूरन रुक नहीं रहे थे. हर ओवर में कम से कम एक छक्का तो नियम ही बन गया था, लेकिन 30वे ं ओवर में मोहम्मद शमी ने पूरन को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया. पूरन ने 47 गेंदों में 75 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी  पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए. 

पूरन की फिफ्टी
25वें ओवर के बाद पूरन रुकते हुए नहीं दिखे,और 27वें ओवर में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. पूरन ने अपनी फिफ्टी 34 गेंदों में पूरी की. पूरन ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए.

पूरन का तूफान
21वें ओवर में वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे हुए इसके बाद निकोलनस पूरन और शाई होप ने बड़े शॉट्स खेले. खास कर पूरन ने छक्के लगाने शुरू किए. इस बीच दीपक चाहर ने पूरन का कैच भी छोड़ा. इससे पूरन के  अंदाज में कोई फर्क नहीं आया और 25 ओवर तक पूरन ने टीम का स्कोर 150 के नजदीक कर दिया. निकोलस पूरन- 31 रन शाई होप- 70 रन, वेस्टइंडीज 145/3 (25 ओवर

20 ओवर तक शाई होप ने अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम का स्कोर 100 के पास पहुंचाया जबकि तीन विकेट गिर चुके थे. निकोलस पूरन- 5 रन शाई होप- 50 रन, वेस्टइंडीज 98/3 (20 ओवर)

जडेजा ने किया रोस्टन चेस को आउट
16वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए रोस्टन चेस को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को एक और झटका दिया.  रोस्टन चेस- 4 रन शाई होप- 43 रन, वेस्टइंडीज 86/3 (16 ओवर)

15 ओवर तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवा दिए जबकि टीम पिछले 5 ओवर में 27 रन और जोड़ सकी. रोस्टन चेस- 2 रन शाई होप- 41 रन, वेस्टइंडीज 82/2 (15 ओवर)

वेस्टइंडीज को लगा झटका, हेटमायर का रन आउट
लुइस के जाने के बाद वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी होप, शाई होप क्रीज पर आए. लेकिन वे ज्यादा देर नहीं टिक सके. लेकिन दो ओवर बाद ही हेटमायर को श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर रवींद्र जडेजा ने उन्हें रनआउट करने में कोई गलती नहीं की वे 7 गेदों में केवल 4 रन बना सके. शाई होप- 34 रन, वेस्टइंडीज 71/2 (13.1 ओवर)

शार्दुल ठाकुर ने लुइस को किया चलता
11वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने एविन लुइस को श्रेयस अय्यर ने कैच किया. लुइस 35 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए.  एविन लुइस - 30 रन, शाई होप- 26 रन, वेस्टइंडीज 61/1 (11ओवर)

दस ओवर तक संभल कर खेले होप-लुइस
पांचवे ओवर के बाद भी होप और लुइस ने हर ओवर में चौका लगाया. और दस ओवर से पहले ह ीटीम का स्कोर 50 के पार कर दिया. एविन लुइस - 26 रन, शाई होप- 26 रन, वेस्टइंडीज 56/0 (10 ओवर)

पहले पांच ओवर में वेस्टइंडीज के लिए एविन लुइस और शाइ होप ने विकेट बचाने पर जोर दिया.  5 ओवर तक दोनों ने 27 रन जुटाए. एविन लुइस - 10 रन, शाई होप- 15 रन, वेस्टइंडीज 27/0 (5 ओवर)

पहले ओवर में ही दीपक चाहर की गेंद पर केएल राहुल ने दूसरी स्लिप पर एविन लुइस का कैच छोड़ दिया. उस समय टीम का खाता भी नहीं खुला था.  पहले ओवर में चाहर ने केवल एक रन दिया. वेस्टइंडीज 1/0 (1 ओवर)

पिछले मैच से बनाए 100 रन ज्यादा
टीम इंडिया  ने पहले बल्लेबाजी कर 5 विकेट खोकर 387 रन बनाए. इस पारी में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जहां शतक लगाकर 227 रन की साझेदारी की. इसके बाद अंत में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारियां खेली जिसके वजह से टीम इंडिया का स्कोर 350 का आंकड़ा पार कर गया.  

आखिरी 5 ओवर में शानदार बल्लेबाजी

48वें ओवर में पंत कीमो पॉल की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने केवल 16 गेंदों में 39 रन बनाए. इसके बाद अय्यर ने अपनी लगातार चौथी वनडे फिफ्टी पूरी की. इसके अगले ओवर में अय्यर भी 53 रन बनाकर आउट हो गए. 

35 ओवर से पहले ही 300 रन पूरे
ऋषभ पंत ने आते ही छक्के से 45 ओवर खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया के 300 रन पूरे किए, उसके बाद पंत ने 46वें ओवर में कॉट्रेल की गेंदों पर 24 रन बटोरे. इसके अगले ओवर में अय्यर ने छक्के पर छक्के लगाए और रोस्टन चेस के ओवर में रिकॉर्ड 31 रन ठोके. और 47वें ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 350 के पार कर दिया.  टीम इंडिया:363/2 (47 ओवर)

42 ओवर में रोहित के 150 रन पूरे
टीम इंडिया के 250 रन पूरे करने के बाद रोहित ने 42वें  ओवर में ही  अपने 150 रन पूरे किए. लेकिन 44वें  ओवर में वे शेल्डन काट्रेल की गेंद पर विकेट के पीछे शाई होप को कैच देकर आउट हो गए. रोहित ने 159 रन बनाए. 

40 ओवर तक टीम इंडिया के 250 रन पूरे
विराट के आउट होने के बाद रोहित ने जल्दी ही गियर बदला और 40 ओवर तक टीम इंडिया का 250 रन पूरे कर दिया.  रोहित 140 रन, श्रेयस अय्यर 7 रन, टीम इंडिया:260/2 (40 ओवर)

केएल राहुल के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली  बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वे अपनी पहली ही गेंद पर  रोस्टन चेस को कैच दे दिया. उनका विकेट पोलार्ड को मिला. रोहित 121 रन, श्रेयस अय्यर 1 रन, टीम इंडिया:235/2 (38 ओवर)

36वें ओवर में केएल राहुल ने भी अपनी सेंचुरी पूरी की लेकिन उसी ओवर में वे अल्जारी की गेंद पर आउट हो गए. केएल 102 रन बनाकर आउट हुए.  टीम इंडिया:227/1 (37 ओवर)

34वें ओवर में रोहित ने इस साल का अपना 7वां वनडे शतक पूरा किया. और साथ ही टीम इंडिया का 200 रन भी पूरे किया. रोहित शर्मा - 102 रन, केेएल राहुल -94 रन, टीम इंडिया:202/0 (34 ओवर)

रोहित-केएल की बड़े स्कोर की तैयारी
 30 ओवर के बाद रोहत और केएल ने टीम इंडिया के लिए बड़े स्कोर की नींव रख दी  रोहित शर्मा - 79 रन, केेएल राहुल -85 रन, टीम इंडिया: 152/0 (26 ओवर)

टीम इंडिया के 150 रन पूरे
केएल राहुल और रोहित ने 20 ओवर के बाद जो रनों की गति बनाए रखते हुए 26वें ओवर में ही टीम इंडिया के 150 रन पूरे कर दिए.  रोहित शर्मा- 69 रन, केेएल राहुल -77 रन, टीम इंडिया: 152/0 (26 ओवर)

20 ओवर के बाद रोहित के साथ केएल राहुल ने भी हाथ खोले. पहले रोहित ने अल्जारी को ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाया फिर राहुल ने दो चौके निकाले, इसके बाद अगले ओवर  रोहित ने अपनी फिफ्टी की. यह  रोहित के वनडे करियर की 43वीं फिफ्टी थी. रोहित शर्मा- 50 रन, केेएल राहुल -68 रन, टीम इंडिया: 121/0 (22 ओवर)

थोड़ी देर के लिए हुई धीमी बल्लेबाजी
16वें ओवर के बाद 20 ओवर तक टीम इंडिया के लिए कोई बाउंड्री नहीं आई. इस दौरान रोहित ने 11 गेंदों में एक भी रन बनाया वहीं केएल राहुल अपना स्कोर 54 तक पहुंचा सके.  टीम इंडिया: 93/0 (20 ओवर)

16वें ओवर में केएल ने पियरे को एक छक्का लगाया और उसके बाद अपनी फिफ्टी भी पूरी की. केएल की उनके करियर की यह पांचवी वनडे फिफ्टी है. उन्होंने 46 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. 

fallback

10 ओवर के बाद रोहित और केएल मौका देखकर शॉट्स लगाते रहे और तेजी से रन बनाने की कोई जल्दी भी नहीं दिखाई. रोहित शर्मा- 40 रन, केेएल राहुल -41 रन, टीम इंडिया: 83/0 (15 ओवर)

छठे ओवर में ही टीम इंडिया के लिए पहला छक्का केएल राहुल की ओर से आया. इसके बाद होल्डर और खैरी पियरे ने बाउंड्री आने नहीं दी, लेकिन 10वें ओवर में पहले रोहित के बल्ले से चौका निकला और उसके बाद केएल ने छक्के से टीम के 50 रन पूरे किए. रोहित शर्मा- 21 रन, केेएल राहुल -33 रन, टीम इंडिया: 55/0 (5 ओवर)

पहले पांच ओवर में नहीं लगा छक्का, पर चौकों से हुई भरपाई
दूसरे ओवर में भी टीम इंडिया के लिए कोई बॉउंड्री नहीं आई. लेकिन तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित ने चौका लगाया. कॉट्रेल के इसी ओवर की आखिरी गेंद पर भी केएल राहुल ने भी चौका लगाया. इसके अगले ओवर में होल्डर ने बढ़िया बॉलिंग कर केवल दो रन दिए. पांचवें ओवर में केएल ने कॉट्रेल को दो चौके लगाए. रोहित शर्मा- 9 रन, केेएल राहुल -16 रन, टीम इंडिया: 27/0 (5 ओवर)

पहले ओवर में रोहित ने बड़ा शॉट तो नहीं खेला लेकिन उन्होंने दो रन जरूर निकाले. रोहित शर्मा- 2 रन, केेएल राहुल -0 रन, टीम इंडिया: 3/0 (1 ओवर)

अहम हो गया है टीम इंडिया के लिए मैच
सीरीज का पहला मैच चेन्नई में हुआ था जिसमें मेहमान टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. उसके पास मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका है. मेहमान टीम दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कर रही है. दूसरी ओर, भारतीय टीम (Team India) के लिए दूसरा मैच बेहद अहम हो गया है. अगर उसे सीरीज अपने नाम करनी है तो दूसरा मैच जीतना जरूरी है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार हैं: 
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर. 

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल,  खैरी पियरे. 

भारतीय टीम में एक बदलाव 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम-11 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. 

कोहली भी निराश नहीं 
विराट कोहली ने कहा कि वे टॉस हारने से ज्यादा निराश नहीं है. यह पिच बैटिंग के लिए अच्छी है. वैसे भी हम ऐसी टीम नहीं बनना चाहते तो टॉस पर निर्भर हो. 

विंडीज ने टॉस जीता 
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. 

fallback

63-62 से आगे है विंडीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 131 वनडे मैच हुए हैं. वेस्टइंडीज ने इनमें से 63 मैच जीते हैं. भारत के नाम 62 जीत दर्ज है. दो मैच टाई रहे हैं और बाकी चार मुकाबले बेनतीजा रहे. 

287/8 रन बनाकर भी हारा भारत 
भारत ने पहले वनडे मैच में 50 ओवर में 287/8 रन का मजबूत स्कोर बनाया था. इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया था. उसकी ओर से शिमरॉन हेटमायर ने 139 और शाई होप ने 102* रन बनाए थे. 

दूसरा वनडे मैच आज से 
भारत और विंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच आज (बुधवार/18 दिसंबर) को खेला जा रहा है. यह मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच डे-नाइट है और 1.30 बजे शुरू होगा. पहला मैच चेन्नई में खेला गया था. 

Trending news