Vitality Blast T20: देखने को मिला गजब का कारनामा, एक ही दिन में तीन गेंदबाजों ने ले ली हैट्रिक
Vitality Blast T20 में आए दिन कुछ ना कुछ कमाल होता रहता है. इस टूर्नामेंट में हाल ही में तीन अलग-अलग गेंदबाजों ने एक ही दिन में हट्रिक ले ली.
नई दिल्ली: इंग्लैंड में इस वक्त Vitality Blast T20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में आए दिन कुछ ना कुछ कमाल होता रहता है. दुनियाभर के कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेते हैं. इसी बीच इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के दो दिग्गज गेंदबाजों ने एक बड़ा कमाल कर दिखाया है.
एक दिन में तीन गेंदबाजों ने ली हैट्रिक
Vitality Blast T20 टूर्नामेंट में एक ही दिन में तीन गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है, जिसमें दो गेंदबाज न्यूजीलैंड के ही हैं. इन दोनों का नाम एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्युसन है. इसके अलावा इंग्लैंड के एक गेंदबाज ब्लेक कुलेन ने भी हैट्रिक हासिल की.
सरे के खिलाफ मिल्ने की हैट्रिक
एडम मिल्ने ने केंट की ओर से खेलते हुए खेलते हुए सरे के खिलाफ हैट्रिक हासिल की. मिल्ने ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑली पोप को पहले बोल्ड किया, इसके बाद अगली दो गेंदों पर काइल जैमिसन और लौरी इवेंस को आउट किया. उनके कमाल के प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम केंट ने इस मैच में जीत हासिल की.
लॉकी फर्ग्युसन ने भी ली हैट्रिक
वहीं मिल्ने के ही साथी गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए लंकाशायर के खिलाफ हैट्रिक ली. फर्ग्युसन ने भी 20वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर ल्यूक वेल्स, ल्यूक वुड और टॉम हार्टली के विकेट लिए. इसी के साथ यॉर्कशायर ने इस मैच को 9 रन से अपने नाम किया. इन दोनों के अलावा मिडिलसेक्स के गेंदबाज ब्लेक कुलेन ने भी हैट्रिक ली.