लक्ष्मण ने युवराज सिंह के 'अटूट साहस' को किया सलाम, ट्विटर पर कही ये बात
Advertisement

लक्ष्मण ने युवराज सिंह के 'अटूट साहस' को किया सलाम, ट्विटर पर कही ये बात

युवराज सिंह ने साल 2011 में कैंसर से पीड़ित होते हुए भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में जीत दिलाई थी, वीवीएस लक्ष्मण को युवी की ये बात प्रेरणा देती है.

लक्ष्मण ने युवराज सिंह के 'अटूट साहस' को किया सलाम, ट्विटर पर कही ये बात

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने अपने पूर्व टीम साथी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तारीफ करते हुए कहा है कि शारीरिक रूप से मुश्किल वक्त से गुजरने के बावजूद खेल में उनकी उपलब्धियां बेहद शानदार रही हैं. युवराज ने कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बावजूद 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया था. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने गए थे.

  1. वीवीएस लक्ष्मण ने युवराज सिंह को किया सलाम.
  2. युवी के 'अटूट साहस' की लक्ष्मण ने की तारीफ.
  3. युवी ने कैंसर पीड़ित होते हुए WC जिताया था.

लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, 'कैंसर पर अपनी कामयाब जीत की वजह से कई लोगों के लिए प्रेरणा बनने वाले युवराज सिंह गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद 2011 के वर्ल्ड कप में टीम को अपने कंधों पर ले गए. बीमारी से उबरने के बाद उन्होंने अपने करियर का बेस्ट वनडे स्कोर बनाया, जो उनके अटूट साहस का प्रतीक है.' युवराज ने 2017 में कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 127 गेंदों पर 21 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 150 रनों की शानदारी पारी खेली थी.
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news