महज 4 साल में Sri Lanka ने बदले इतने ODI कप्तान कि क्रिकेट फैंस हुए हैरान, Wasim Jaffer ने किया ट्रोल
Advertisement
trendingNow1938882

महज 4 साल में Sri Lanka ने बदले इतने ODI कप्तान कि क्रिकेट फैंस हुए हैरान, Wasim Jaffer ने किया ट्रोल

साल 2017 से लेकर अब तक श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट टीम ने इतने कप्तान बदले हैं जितने में तकरीबन एक क्रिकेट टीम तैयार की जा सकती है. ये श्रीलंका क्रिकेट का गिरता हुआ ग्राफ है, जो ये बता रहा है कि कप्तान बदलना अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं है.

श्रीलंका की क्रिकेट टीम के फैंस और वसीम जाफर (फोटो-REUTERS/PBKS)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ वनडे सीरीड में डासुन शांका (Dasun Shanka) श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान होंगे. इस टीम में जल्दी-जल्दी वनडे कैप्टन बदलने का सिलसिला पिछले 4 साल से चला आ रहा है, जो हैरान करने वाला है.

  1. भारत के खिलाफ डासुन शांका होंगे वनडे कप्तान
  2. 2017 से लेकर अब तक श्रीलंका के 10 कप्तान
  3. वसीम जाफर ने श्रीलंका वनडे टीम को किया ट्रोल

4 सालों में श्रीलंका के 10 कप्तान

साल 2017 में उपल थारंगा (Upul Tharanga) को श्रीलंका (Sri Lanka) की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. तब से लेकर अब तक कई कप्तान बदले जा चुके हैं. पिछले 4 सालों में 50 ओवर के फॉर्मेट में डासुन शांका (Dasun Shanka) इस टीम के 10वें कप्तान बनाए गए हैं.
 

यह भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, अब इस दिन होगा पहला वनडे

2017 से लेकर श्रीलंका वनडे टीम के कप्तान

1-उपल थारंगा
2-एंजेलो मैथ्यूज
3-चामारा कापुगेजरा
4-लसिथ मलिंगा
5-थिसारा परेरा
6-दिनेश चंडीमल
7-डिमुथ करुणारत्ने
8-लाहिरु थिरिमन्ने
9-कुसल परेरा
10-डासुन शांका
 

fallback
डासुन शांका (फोटो-Twitter)

 

वसीम जाफर ने लिए मजे

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इस बात पर मजे लिए हैं, उन्होंने सभी 10 कप्तानों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, यार इतने तो लड़े डीपी नहीं बदलते जितने श्रीलंका ने कप्तान बदले हैं.

 

कभी जीता था वर्ल्ड कप, आज है बुरा हाल

श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट की चमक वक्त के साथ काफी फीकी पड़ गई है कभी इस टीम ने साल 1996 का वर्ल्ड कप और 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इन्हें अपना कप्तान बार-बार बदलना पड़ा, हालांकि इसका कुछ खास फायदा नजर नहीं आ रहा है.

 

Trending news