India vs Pakistan, Asia Cup 2023  : पाकिस्तान और श्रीलंका में आगामी एशिया कप खेला जाना है. इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बहुप्रतीक्षित क्रिकेट मैच को लेकर ना सिर्फ 2 देशों के क्रिकेट फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज है बल्कि इस खेल को पसंद करने वाले भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने भी एक वीडियो बनाया है जो काफी पसंद किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉक्स ऑफिस पर हिट गदर-2 


सनी देओल ने अपने इस प्रमोशनल वीडियो में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बात कही है. वह हाल में 'गदर-2' फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट है जो पिछले हफ्ते रिलीज होने के बाद से बड़ी कमाई कर रही है. ये फिल्म उन्हीं की 'गदर' का सीक्वल है. बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.


'मैंने तारा सिंह बन जाना है...'


स्टार स्पोर्ट्स के इस वीडियो में सनी देओल कहते हैं, 'एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच शुरू होने से पहले तो मैं सनी देओल ही होता हूं. पर ये जबरदस्त मुकाबला शुरू होते ही मैंने तारा सिंह बन जाना है. अगर 'गदर' मचाना है इस गेम में तो आओ टीम इंडिया के लिए हाथ उठाओ. मेन इन ब्लू का जोश बढ़ाओ.'



भारत-पाक मैच पर आधारित है फिल्म


सनी देओल अभिनीत फिल्म 'गदर 2' पिछले हफ्ते रिलीज होने के बाद से ही जबरदस्त कमाई कर रही है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 2001 की हिट 'गदर' का सीक्वल है. सीक्वल में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने क्रमशः तारा सिंह, सकीना और जीते की अपनी भूमिका दोहराई हैं. यह फिल्म भारत और पाकिस्तान पर आधारित है. इसलिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच को लेकर सनी देओल का वीडियो आया है.