रोचक मैच: स्कोर में 2 रन जोड़ने के बाद ही ऑल आउट हो गई दुनिया की नंबर-1 टीम
Advertisement
trendingNow1503593

रोचक मैच: स्कोर में 2 रन जोड़ने के बाद ही ऑल आउट हो गई दुनिया की नंबर-1 टीम

वनडे क्रिकेट में 9वें नंबर की टीम ने दुनिया की टॉप टीम को करारी शिकस्त दी.

(फोटो: PTI)

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने पांचवें और आखिरी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. ओशाने थॉमस ने 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम 28.1 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई. यह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ इंग्लैंड का एकदिवसीय मैचों में सबसे कम स्कोर है.

इस मैच में खास बात यह रही कि इंग्लैंड एक समय तक 5 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना चुकी थी, लेकिन फिर थॉमस की घातक गेंदबाजी के चलते यह टीम अपने स्कोर में महज दो रन ही जोड़ सकी और 113 पर ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर दूसरी जीत की तलाश, Playing XI में कर सकती है एक बदलाव

ग्रास आइलेट में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 111 रन पर छठा विकेट एमएम अली के रूप में गंवाया. इसी स्कोर पर सातवां खिलाड़ी भी पवेलियन वापस लौट गया. इसके बाद 113 रन पर ही आठवां, नौवां और दसवां विकेट भी गिर गया और वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम ऑल आउट हो गई.

आसान जीत दर्ज की
वेस्टइंडीज की टीम ने इसके जवाब में गेंल की 27 गेंद में पांच चौकों और नौ छक्कों से 77 रन की पारी की बदौलत 12.1 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.गेल को सीरीज में 39 छक्कों के साथ 106 की औसत से 424 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

वेस्टइंडीज ने इसके साथ 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप के मेजबान को सीरीज में बराबरी पर रोककर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है.

ब्रावो ने भरी हुंकार, बोले- World Cup में हर टीम के लिए खतरा होगा वेस्टइंडीज
 

इंग्लैंड के खिलाफ चौंकाने वाले प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को लगता है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में प्रतिद्वंद्वियों के लिए खतरा होगी. ब्रावो ने दुबई में कहा कि वेस्टइंडीज की युवा टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है और इसका प्रमाण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी दिखता है.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी है. उनके खेल में सुधार आ रहा है और मुझे लगता है कि विश्व कप में यह टीम दूसरी टीमों के लिए खतरा होगी. ’’

ब्रावो ने कहा कि विश्व कप में किसी भी टीम को प्रबल दावेदार नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘ कोई भी टीम किसी भी दिन अच्छा कर सकती है लेकिन मैं वेस्टइंडीज के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं क्योंकि हमारी टीम में अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है.’’

Trending news