INDvWI: भारत से विंडीज को क्यों मिली हार, कप्तान ब्राथवेट ने बताई ये बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow1558856

INDvWI: भारत से विंडीज को क्यों मिली हार, कप्तान ब्राथवेट ने बताई ये बड़ी वजह

केरन पोलार्ड (49) के अलावा कोई और बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका.

(फाइल फोटो)

लॉडरहिल (फ्लोरिडा): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट (Carlos Brathwaite) का कहना है कि शनिवार को भारत के साथ यहां हुए टी-20 मुकाबले के दौरान उनकी टीम हालात को ठीक तरीके से पढ़ नहीं सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 95 रन बना सकी. केरन पोलार्ड (49) के अलावा कोई और बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका.

भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरा मैच रविवार को खेला जाना है.

मैच के बाद ब्राथवेट ने कहा, "हम हालात को अच्छी तरह नहीं पढ़ पाए. पोलार्ड ने अच्छी पारी खेली. इस विकेट पर 130-140 रन अच्छा स्कोर होता. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सके."

भारत ने शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया. इस जीत ने जहां एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी की मजबूती दिखाई वहीं उसके बल्लेबाजों ने निराश किया.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news