करोड़ों रुपये तो दूर! दो वक्त की रोटी को तरसे Patrick Patterson, R Ashwin भी हालत देख हुए भावुक
Advertisement
trendingNow1903973

करोड़ों रुपये तो दूर! दो वक्त की रोटी को तरसे Patrick Patterson, R Ashwin भी हालत देख हुए भावुक

ऐसा बहुत ही कम सुनने में आता है कि किसी दिग्गज खिलाड़ी के पास दो वक्त की रोटी खाने तक के भी पैसे ना हों. ऐसा ही कुछ हाल है वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज Patrick Patterson का.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अक्सर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के पास पैसों की भरमार होती है. ये खिलाड़ी खेल के अलावा और भी कई तरीकों से करोड़ो कमाते हैं. लेकिन ऐसा बहुत ही कम सुनने में आता है कि किसी दिग्गज खिलाड़ी के पास दो वक्त की रोटी खाने तक के भी पैसे ना हों. जी हां ऐसा ही कुछ हाल है वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज पैट्रिक पैटरसन (Patrick Patterson) का. 

  1. आर्थिक तंगी से गुजर रहे पैटरसन
  2. नहीं खा पा रहे दो वक्त की रोटी
  3. अश्विन भी हुए भावुक 

आर्थिक तंगी से गुजर रहे पैटरसन 

वेस्टइंडीज के घातक तेज गेंदबाज रहे पैट्रिक पैटरसन (Patrick Patterson) को आज कल भयंकर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. पैटरसन के पास दो वक्त की रोटी खाने तक के पैसे नहीं हैं. क्रिकेट एनालिस्ट भारत सुंदरसन (Bharat Sundaresan) ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, 'पैट्रिक पैटरसन की दिन-प्रतिदिन परिस्थितियां और खराब होती जा रही हैं. फिलहाल वो किराने का सामान खरीदने और दो वक्त के खाने का इंतजाम करने में भी असमर्थ हो गए हैं. मैंने उनके लिए यह @gofundme सेट किया है. यह उनकी ओर से क्रिकेट जगत से एक गुजारिश है. कृपया अपना प्यार दिखाइए.'

अश्विन हुए भावुक 

पैटरसन (Patrick Patterson) पर सुंदरसन (Bharat Sundaresan) के इस ट्वीट के बाद भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी भावुक हो गए. अश्विन ने सुंदरसन के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'पैट्रिक पैटरसन द ग्रेट को अपने दैनिक जीवन को चलाने के लिए मदद की जरूरत है. भारतीय मुद्रा में भुगतान करने का लिए कोई विकल्प नहीं हैं. अगर कोई मदद कर सके तो कृपया करें.'

 

बता दें कि पैटरसन (Patrick Patterson) की इस वक्त काफी बुरी हालत है और उनके पास अपने पेट भरने तक का इंतजाम नहीं है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 1986 में डेब्यू किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 28 टेस्ट मैचों में 93 विकेट चटकाए, इसके अलावा उन्होंने 59 वनडे में 90 विकेट लिए हैं. 

VIDEO

Trending news