Darren Bravo Retires: वेस्टइंडीज के तीनों क्रिकेट फॉर्मेट में टीम का हिस्सा रहे डैरेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकरी दी है. बता दें कि हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में वेस्टइंडीज टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी. टीम क्वालीफायर्स में वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैचों में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. वेस्टइंडीज टीम दो सबसे ज्यादा 2 बार T20 वर्ल्ड कप जीतने वाला देश है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डैरेन ब्रावो ने लिया संन्यास


वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज डैरेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी फैंस को दी है. ब्रावो ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि यह रिटायरमेंट का सही समय है. उनका मानना है कि यह सही मौका है और शायद युवा और उभरती प्रतिभाओं के लिए टीम में कुछ जगह भी बनाई जा सके. उन्होंने अंत में लिखा  कि मेरे अपने सपने जी लिए हैं.



वेस्टइंडीज के लिए खेले तीनों फॉर्मेट


बता दें कि डैरेन ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए तीनो फॉर्मेट खेल चुके हैं. सबसे ज्यादा रन उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में निकले हैं.  उन्होंने 56 मैचों की 102 पारियों में 36.1 की औसत और 44.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 3538 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 218 रन रहा है. टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 8 शतक, 1 दोहरा शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं. इस दौरन वह 405 चौके और 41 छक्के भी लगाने में कामयाब रहे हैं.


ऐसे रहे हैं टी20 और वनडे में आंकड़े 


टी20 फॉर्मेट में वह सबसे कम मैच खेले हैं. उन्होंने 26 मैचों में 21.32 की औसत और 106.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 405 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. वहीं, वनडे में वह 122 मैचों की 117 पारियों में 29.61 की औसत और 70.12 की औसत के साथ 3109 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. इस फॉर्मेट में वह 4 सेंचुरी और 18 हाफसेंचुरी लगाने में सफल रहे.