ऑस्ट्रेलिया में रोहित के शतक लगाने पर हारा है भारत, लोगों को सिडनी पारी लगी बेस्ट
topStories1hindi488310

ऑस्ट्रेलिया में रोहित के शतक लगाने पर हारा है भारत, लोगों को सिडनी पारी लगी बेस्ट

सिडनी वनडे में रोहित के शतक के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. 

ऑस्ट्रेलिया में रोहित के शतक लगाने पर हारा है भारत, लोगों को सिडनी पारी लगी बेस्ट

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वडने सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 34 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम रोहित शर्मा (133) के 22वें शतक के बावजूद नौ विकेट पर 254 रन ही बना सकी. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे खास पारी टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की रही. रिकॉर्ड कह रहे हैं कि जब भी रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में किसी वनडे में शतक लगाया है, टीम इंडिया उस वनडे में हारी है. वहीं कई लोग रोहित की इस पारी को उनके करियर की बेस्ट पारी कह रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news