शिखर धवन ने रोहित शर्मा को क्यों कहा ‘बैटिंग का बाप’, जानें 10 कारण
topStories1hindi490111

शिखर धवन ने रोहित शर्मा को क्यों कहा ‘बैटिंग का बाप’, जानें 10 कारण

शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे क्रिकेट मैच से पहले रोहित धवन को बैटिंग का बाप बताया.

 

शिखर धवन ने रोहित शर्मा को क्यों कहा ‘बैटिंग का बाप’, जानें 10 कारण

नई दिल्ली: शिखर धवन ने अपने साथी ओपनर रोहित शर्मा को बैटिंग का बाप करार दिया है. गुरुवार को एक पत्रकार ने शिखर से सवाल करते हुए रोहित के पिता बनने का जिक्र किया. इसके जवाब में धवन ने हंसते हुए कहा, ‘क्या बैटिंग का बाप या वैसे ही... नहीं दोनों में ही बाप बन चुका है. पहले तो मैं रोहित के लिए बड़ा खुश हूं कि वह बाप बन चुका है. उसके और उसकी वाइफ के लिए... यकीनन, वो बड़ा खुश है.’ 


लाइव टीवी

Trending news