INDvsSL: 'टॉस जीतकर जो पहले गेंदबाजी करेगा वही जीतेगा इंदौर'
Advertisement

INDvsSL: 'टॉस जीतकर जो पहले गेंदबाजी करेगा वही जीतेगा इंदौर'

 ''पहले गेंदबाजी करना टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए अच्छा विकल्प होगा.’’ 

 पहले गेंदबाजी करना इंदौर में अच्छा विकल्प होगा: क्यूरेटर समंदर (File Photo)

इंदौर: मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का मानना है कि भारत और श्रीलंका के बीच होल्कर स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पिच बल्लेबाजी के मुफीद होगी लेकिन जो टीम टॉस जीतती है, उसके लिए पहले गेंदबाजी करना भी बुरा विकल्प नहीं होगा. कटक में पहले टी-20 के दौरान पहली गेंद से ही ओस का प्रभाव दिखने लगा लेकिन इंदौर में ओस इतनी जल्दी असर नहीं डालेगी.

  1. भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज
  2. कटक टी-20 मैच 93 रनों से जीता
  3. 22 दिसंबर को दूसरा टी-20 इंदौर में खेला जाएगा

चौहान ने कहा, ‘‘यहां पर गुरुवार को बादल छाए हुए थे और शुक्रवार के लिए भी मौसम की भविष्यवाणी ऐसी ही है. इस हालत में ओस साढ़े सात या सात बजकर 45 मिनट से पहले नहीं गिरेगी, इसका मतलब है कि पहले 10 ओवर पर ओस का प्रभाव नहीं पड़ेगा. फिर भी पहले गेंदबाजी करना टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए अच्छा विकल्प होगा.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसे रसायन का इस्तेमाल कर रहे हैं जो घास को गीला होने से रोकता है. इससे ओस की बूंदे फिसलकर गिर जाती हैं. हम ओस से निपटने के लिये इस पदार्थ का इस्तेमाल कल भी करेंगे. ’’ कटक में भारतीय और श्रीलंकाई टीम दोनों के स्पिनरों को ठीक तरह से गेंद पकड़ने में दिक्कत हो रही थी.

INDvsSL: टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली रहा है यह स्टेडियम, आज तक नहीं हारा कोई मैच

भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, टीम ने कल कटक में हुए शुरूआती मैच में 93 रन से जीत दर्ज की थी. बाउंड्री की दूरी को एक गज घटा दिया गया है और अब यह 69 गज होगी.

श्रीलंका को कुछ जज्बा दिखाना होगा : थरंगा
श्रीलंका को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी सबसे खराब शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसे सीरीज के शुरुआती मैच में भारत ने 93 रन से शिकस्त दी लेकिन सीनियर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने कहा कि टीम को दौरे के बचे हुए मैचों में कुछ जज्बा दिखाना चाहिए.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन टीम 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 87 रन पर सिमट गई.

VIDEO: धोनी की 'गोली' की तरह आती बॉल से बचने के लिए हवा में उड़ गए राहुल!

थरंगा ने पहले मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हारने वाली टीम होना बहुत मुश्किल है लेकिन हमें फिर भी कुछ जज्बा दिखाना होगा. हमने वनडे सीरीज में सब कुछ ठीक किया लेकिन यहां हम निराश हैं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं काफी निराश हूं. हमें 20 ओवर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. हारना ठीक है लेकिन हमें लक्ष्य के करीब पहुंचना था. मुख्य चीज यह थी कि हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर सके.’’ थरंगा ने कहा, ‘‘गेंदबाजी में हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन मध्य और अंतिम ओवरों में हमने कई बाउंड्री गेंद फेंकी जिससे पलड़ा भारत के पक्ष में चला गया.’’

Trending news