World Cup 2019: अगले 3 हफ्ते तय करेंगे धोनी, पंत, कुलदीप, खलील और चहल की किस्मत
topStories1hindi487961

World Cup 2019: अगले 3 हफ्ते तय करेंगे धोनी, पंत, कुलदीप, खलील और चहल की किस्मत

भारत को अगले तीन हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैच खेलने हैं.

World Cup 2019: अगले 3 हफ्ते तय करेंगे धोनी, पंत, कुलदीप, खलील और चहल की किस्मत

सिडनी. भारत ने 7 जनवरी को यहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेला. और अब यहीं 12 जनवरी को साल का पहला वनडे खेलने जा रहा है. इन दोनों मैचों के बीच महज 5 दिन का अंतर है. मजेदार बात यह है कि इन 5 दिनों में ही वर्ल्ड क्रिकेट की सूरत बदलने के लिए कई बदलाव हो गए हैं, जिसे आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) से जोड़कर देखा जा सकता है. सरल शब्दों में कहें तो भारत समेत बाकी टीमें भी अब ‘वर्ल्ड कप मोड’ में आ गई हैं. 


लाइव टीवी

Trending news