Year Ender 2019: चोट के मारे 5 ‘बेचारे’, किसी का विश्व कप छूटा तो किसी ने गंवाया...
topStories1hindi614856

Year Ender 2019: चोट के मारे 5 ‘बेचारे’, किसी का विश्व कप छूटा तो किसी ने गंवाया...

Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ियों की लगातार चोट के बावजूद 2019 में एक भी टेस्ट नहीं हारी. उसने सबसे अधिक टी20 और वनडे मैच जीते.

Year Ender 2019: चोट के मारे 5 ‘बेचारे’, किसी का विश्व कप छूटा तो किसी ने गंवाया...

नई दिल्ली: साल 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. अगर हम 2019 के क्रिकेट (Year Ender 2019) पर नजर डालें तो पाएंगे कि इस साल करीब-करीब भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा रहा. यही कारण है कि अगर आईसीसी विश्व कप को छोड़ दें तो भारत ने हर सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन और बेहतर रहा होता, अगर देश के पांच प्रमुख खिलाड़ी चोट से परेशान ना हुए होते. यह साल जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, भुवनेश्वर और पृथ्वी शॉ की चोट के भी नाम रहा. ये खिलाड़ी साल में ज्यादातर समय चोट के कारण टीम से बाहर रहे. साल का अंत आते-आते दीपक चाहर (Deepak Chahar) पर भी चोट की मार पड़ गई. वे भी विंडीज से सीरीज के दौरान चोटिल हो गए. अब वे अगले साल अप्रैल तक वापसी करेंगे. 


लाइव टीवी

Trending news