युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने खरीदी 42.4 लाख रुपये की मिनी कूपर कंट्रीमैन S JCW. ये कार महज 7.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में युवराज को पंजाब की संभावित 30 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी. अब युवी एक बार फिर खबरों में आ गए है, लेकिन इस बार अपनी स्पोर्ट्स कार की वजह से.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को गाड़ियों का बहुत शोक है. उनके पास शानदार कारों का कलेक्शन है और एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां हैं. अब उस कलेक्शन में एक और जबरदस्त कार शामिल हो गई है. हाल ही में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ब्रिटिश कंपनी मिनी कूपर की कंट्रीमैन स्पोर्ट्स कार खरीदी है.
इस कार की कीमत 42.4 लाख रुपये की है. इस कार की स्पीड इसकी सबसे बड़ी खासियत है, ये गाड़ी महज 7.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
मिनी कूपर की कंट्रीमैन कार के दो वेरिएंट बाजार में हैं. एक की कीमत 38.5 लाख रुपये है. जो कि 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है ये इंजन 1,350rpm पर 192ps का पावर और 230nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 42.4 लाख रुपये वाली वेरिएंट की कार 8स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन दिया है. वहीं ये दोनों ही वेरिएंट महज 7.5 सेकेंड में 0 से 100Kmph की स्पीड पकड़ सकती है.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को कार का इतना शौक है कि उनके पास कई शानदार कार हैं. उनके कलेक्शन में BMW M 5 E60, BMW X60M, Audi Q5, Lamborghini Murcielago और Bentley Continental GT जैसी गाड़िया हैं.