Friendship day पर Yuvraj Singh ने दोस्तों के लिए बनाया इमोशनल वीडियो, MS Dhoni को नहीं किया शामिल
Advertisement

Friendship day पर Yuvraj Singh ने दोस्तों के लिए बनाया इमोशनल वीडियो, MS Dhoni को नहीं किया शामिल

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान में और मैदान के बाहर 2 सगे भाईयों जैसा रिश्ता रखते थे, लेकिन वक्त के साथ इन दोनों स्टार क्रिकेटर्स के बीच तल्खी बढ़ती गई.

कभी जिगरी दोस्त थे युवराज और धोनी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दो बार के वर्ल्ड कप (World Cup) चैंपियन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने फ्रेंडशिप डे (Friendship day) पर अपने क्रिकेट के साथियों को विश किया है. लेकिन अपने उस साथी को भूल गए जिनके साथ उन्होंने कामयाबियां हासिल की हैं.

  1. युवराज ने किया दोस्तों को याद
  2. फ्रेंडशिप डे पर इमोशनल हुए
  3. युवी ने धोनी को नहीं किया याद

फ्रेंडशिप डे पर युवी हुए इमोशनल

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, 'जिंदगीभर की दोस्ती के नाम.' वीडियो की शुरुआत में उन्होंने लिखा, 'दोस्त होते हैं, फैमिली होती है, लेकिन कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो फैमिली बन जाते हैं.' इसमें उन्होंने शोले फिल्म का फेमस सॉन्ग लगाया है, जिसके बोल हैं, 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेगे दम मगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे.'
 

यह भी पढ़ें- फ्रेंडशिप डे पर सूर्यकुमार यादव ने अपनी वाइफ देविशा शेट्टी को दिया प्यार भरा मैसेज
 

इन प्लेयर्स को वीडियो में किया शामिल

इस वीडियो में हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, जहीर खान, अशीष नेहरा, गौतम गंभीर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं, मौजूदा क्रिकेटर्स में सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन वीडियो में मौजूद हैं. किंग कोहली सिर्फ वर्ल्ड कप 2011 के सेलिब्रिशन वाली तस्वीर में नजर आ रहे हैं.

 

वीडियो में नजर नहीं आए धोनी

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इस वीडियो में कहीं भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को जगह नहीं दी. जबकि उन्होंने माही के साथ मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खिताबी जीत हासिल की है.
 

fallback

धोनी से क्यों खफा हैं युवी?

टीम इंडिया को 2 वर्ल्ड कप जीत दिलाने में सबसे अहम जोड़ी माने जाने वाले धोनी और युवराज फील्ड और फील्ड के बाहर दो भाइयों जैसा रिश्ता रखते थे. दरअसल कैंसर की बीमारी से जब युवराज जीत हासिल करके आए उसके बाद से लगातार उन्हें टीम से बाहर किया गया और टीम के कप्तान धोनी ही थे. युवराज के पिता योगराज अक्सर धोनी पर ये आरोप लगाते रहते हैं कि उनके बेटे का करियर खत्म करने में धोनी का ही हाथ है.

 

fallback

Trending news