नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) को लेकर 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम चुनी है.



क्रुणाल को जगह नहीं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहीर खान (Zaheer Khan) ने अपनी इस टीम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और चाइनामैन स्पिनर (Chinaman Spinner) कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बाहर रखा है. 

 



ईशान किशन से उम्मीद


जहीर खान (Zaheer Khan) ने श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को भी अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है जिसका प्रदर्शन पिछले एक साल में अच्छा रहा है. भारतीय दिग्गज ने इनके बदले ईशान किशन (Ishan Kishan) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) को चुना है.


शिखर धवन पर भरोसा नहीं


शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. जहीर खान (Zaheer Khan) ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी है, उनके बदले केएल राहुल (KL Rahul) को रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनाया है.
 




सूर्यकुमार भी हैं पसंद


जहीर खान ने क्रिकबज से कहा, मैं केएल राहुल और रोहित शर्मा से ओपनिंग कराऊंगा, फिर विराट और सूर्यकुमार उतरेंगे. विराट ये कह चुके हैं कि वो ओपन करना चाहते हैं, लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि वो तभी ओपनिंग रें जो हार्दिक बॉलिंग नहीं कर रहे हों. ऐसे हालात में आप एक एक्ट्रा बॉलर के लिए एक बल्लेबाज की कुर्बानी दे सकते हैं.


चहल होंगे मेन लेग स्पिनर


गेंदबाजों को लेकर जहीर ने कहा 'मेरे लिए चहल मुख्य लेग स्पिनर रहेंगे और राहुल चाहर बैक-अप के लिए होंगे. इस फॉर्मेट में लेग स्पिनर अहम फैक्टर होते हैं. सुंदर या चक्रवर्ती वो स्पिनर्स होंगे जिसे नई गेंद सौंपी जाएगी. अगर आप मिस्ट्री बॉलिंग चाहते हैं तो चक्रवर्ती को चुनेंगे, नहीं तो सुंदर के साथ जा सकते हैं.'



जहीर खान की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर) , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, टी नटराजन/भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर/वरुण चक्रवर्ती.