जहीर खान ने बताया इंग्लैंड दौरे पर इसलिए बड़े फायदे में रहेगी विराट कोहली की टीम
Advertisement

जहीर खान ने बताया इंग्लैंड दौरे पर इसलिए बड़े फायदे में रहेगी विराट कोहली की टीम

भारत जून में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगा जहां वह तीन से 17 जुलाई के बीच तीन टी 20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

जहीर खान ने इस दौरे में टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई. फाइल फोटो

मुंबई : पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक महीने के अभ्यास का समय भारतीय खिलाड़ियों के लिये वहां की परिस्थितयों के अनुकूल ढलने के लिये पर्याप्त है. भारत जून में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगा जहां वह तीन से 17 जुलाई के बीच तीन टी 20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

  1. टेस्ट से पहले वनडे और टी 20 खेलेगी टीम इंडिया
  2. जुलाई से शुरू हाेगा टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा
  3. उससे पहले भारतीय क्रिकेटर खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

इसके बाद भारतीय टीम एक अगस्त से एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट जाएगा. जहीर ने कहा , ‘परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिये पर्याप्त समय मिलेगा. आपको वहां के माहौल में ढलने के लिये बहुत समय मिलेगा. अधिकतर खिलाड़ी एक से अधिक प्रारूप में खेल रहे हैं और प्रमुख खिलाड़ी विकेट और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा लेंगे.’

उन्होंने यहां प्रो स्टार अंडर-16 लीग (पश्चिम क्षेत्र) की ट्रॉफी का अनावरण करते हुए कहा , ‘इंग्लैंड का मौसम एक जैसा नहीं रहता है. बादल छाये रहने की स्थिति में गेंद स्विंग करती है. आखिर में आपको गेंदबाज या बल्लेबाज के रूप में इन परिस्थितियों से पार पाने के लिये सकारात्मक सोच और सही तकनीक की जरूरत पड़ती है.’

VIDEO : गंभीर ने शहीदों के बच्चों के लिए फिर निभाई ड्यूटी, लोगों ने किया सैल्यूट

भारत की तरफ से 92 टेस्ट मैच खेलने वाले जहीर ने कहा कि भारत जब टेस्ट मैच खेलेगा तब इंग्लैंड में विकेट पहले की तुलना की कुछ शुष्क होंगे. उन्होंने कहा, ‘उस समय मौसम कुछ हद तक एक जैसा रहता है और विकेट थोड़ा सूखा हो सकता है क्योंकि धूप खिली रहेगी.’

क्रिस गेल पर बोली से पहले प्रीति जिंटा का पर्स था 'खाली', फिर यूं मिला किस्मत का साथ

कप्तान विराट कोहली परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिये काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे , इस बारे में जहीर ने कहा , ‘यह निजी फैसला है. यहां तक कि विराट का काउंटी क्रिकेट में खेलना भी टीम का नहीं निजी फैसला है. हमारे पास जिस तरह की टीम है उनमें से अधिकतर इंग्लैंड में खेल चुके हैं और वहां की परिस्थितियों से वाकिफ हैं.’

Trending news