महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम का आईपीएल में अगला मुकाबला 17 अप्रैल को हैदराबाद से होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) की बेटी जीवा (Ziva) हमेशा अपने मनमोहक आकर्षण और सुपर क्यूट लुक की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों का काफी दुलार पाती हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मैचों के दौरान चार साल की मासूम को अक्सर अपनी मां के साथ देखा जा सकता है. वह अकेली ऐसी बच्ची है जिसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हर मैच के दौरान टीवी पर देखा जाता है.
रविवार को कोलकाता ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर चेन्नई (CSK) की रोमांचक जीत के बाद जीवा धोनी को क्रिकेटर सुरेश रैना को एक किस देते हुए देखा गया. सीएसके के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने जीवा की यह मनमोहक तस्वीर पोस्ट की गई है. बता दें कि रैना ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 58 रन बनाकर सातवीं जीत में योगदान दिया था.
When you receive your award once again and get to learn how to wear the cap yellovingly! #WhistlePodu #Yellove #KKRvCSK @ImranTahirSA @DJBravo47 pic.twitter.com/nquXsFTiR8
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2019
दरसअल, सीएसके की केकेआर पर पांच विकेट की जीत के बाद धोनी ज़ीवा को मैदान पर टहलाने के लिए ले गए, जहां हमेशा की तरह उनके सबसे क्यूट और मासूम क्षणों को कैमरे में कैद किया गया.
एक क्यूट वीडियो में जावा को ड्वेन ब्रावो को कैप पहनने के सही तरीके बताते हुए देखा गया. इसके अलावा जीवा को क्रिस लिन और विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के विकेट लेने वाले गेंदबाज इमरान ताहिर को 'गेम चेंजर अवार्ड' देते हुए भी नजर आईं. यह बतानें की जरूरत नहीं है कि जीवा इंटरनेट सनसनी बन गई हैं. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं.
IPL-12: कोलकाता में 5 साल बाद जीता चेन्नई, केकेआर की हार की हैट्रिक
बता दें कि इमरान ताहिर (27-4) के बाद सुरेश रैना (नाबाद 58) के अर्धशतक की मदद से मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन के मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया.