Davis Cup: लिएंडर पेस की भारतीय टीम में वापसी, पाकिस्तान से मुकाबले के लिए चुने गए
topStories1hindi596844

Davis Cup: लिएंडर पेस की भारतीय टीम में वापसी, पाकिस्तान से मुकाबले के लिए चुने गए

Davis Cup: लिएंडर पेस को पाकिस्तान से मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है. वे एक साल से भी अधिक समय बाद टीम में लौटे हैं.

Davis Cup: लिएंडर पेस की भारतीय टीम में वापसी, पाकिस्तान से मुकाबले के लिए चुने गए

नई दिल्ली: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) की भारतीय टीम में वापसी हो गई है. उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) के साथ होने वाले डेविस कप (Davis Cup) मुकाबले के लिए भारत की आठ सदस्यीय टीम (Indian Davis Cup team) में शामिल किया गया है. पेस को टीम में शामिल करने की गुरुवार को घोषणा की गई. वे एक साल से भी अधिक समय बाद टीम में लौटे हैं.


लाइव टीवी

Trending news