कोर्ट ने क्रिकेटर मुनाफ पटेल को भेजा सम्मन
Advertisement

कोर्ट ने क्रिकेटर मुनाफ पटेल को भेजा सम्मन

अग्रवाल ने निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ शिकायत की कि उन्हें पिछले महीने जारी किया गया 25.50 लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया.

क्रिकेटर मुनाफ पटेल की फाइल फोटो.

नई दिल्ली: क्रिकेटर मुनाफ पटेल को गुरुवार (27 जुलाई) को दिल्ली अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में बतौर अभियुक्त सम्मन भेजा. मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया ने दिल्ली के निवासी सुनील कुमार अग्रवाल की शिकायत पर यह आदेश दिया. इस शिकायत में पटेल और एक फर्म समेत सात अन्य अरोपियों को एक नवंबर या इससे पहले उपस्थित होने की बात कही गयी है.

अग्रवाल ने निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ शिकायत की कि उन्हें पिछले महीने जारी किया गया 25.50 लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया. पटेल इस फर्म के निदेशकों में से एक हैं.

Trending news