भारत-ऑस्ट्रेलिया के बायकॉट की संभावना, फिर भी कॉमनवेल्थ खेलों में नहीं होगी शूटिंग
Advertisement
trendingNow1562351

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बायकॉट की संभावना, फिर भी कॉमनवेल्थ खेलों में नहीं होगी शूटिंग

भारत में अब भी निशानेबाजी को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल न किए जाने पर बहिष्कार पर बहस चल रही है. इसी बीच यह तय हो गया है कि अब शूटिंग इन खेलों में शामिल नहीं ही होगी

शूटिंग 1970 के बाद पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल नहीं होगी. (फाइल फोटो)

लंदन: क्या भारत को निशानेबाजी शामिल ने करने पर 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) का बहिष्कार करना चाहिए. यह बहस फिलहाल भारत में चल रही रही है कि यह औपचारिक फैसला भी हो गया है कि अब इन खेलों में निशानेबाजी शामिल नहीं होगी. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया भी इन खेलों का बहिष्कार कर सकता है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बहिष्कार की धमकी की संभावनाओं के बावजूद राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) ने 2022 में बर्मिघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी को शामिल नहीं करने का फैसला किया है. 

क्या कहा सीजीएफ के अध्यक्ष ने
सीजीएफ की अध्यक्ष लुइस मार्टिन ने कहा है कि भारत के बहिष्कार की धमकी के बावजूद 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी को शामिल नहीं किया जाएगा. मार्टिन ने ब्रिटेन के अखबार 'डेली टेलीग्राफ' से कहा कि निशानेबाजी कभी भी राष्ट्रमंडल खेलों में अनिवार्य खेल नहीं रहा है. उन्होंने कहा, "एक खेल को खेलों में शामिल होने का अधिकार हासिल करना पड़ता है. निशानेबाजी कभी भी अनिवार्य खेल नहीं रहा है. हमें इसके लिए काम करना होगा, लेकिन निशानेबाजी राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं होगी. हमारे पास ज्यादा जगह नहीं है."

यह भी पढ़ें: IND vs WI: जानिए, आखिरी वनडे में होगी दोनों टीमों के किन खिलाड़ियों पर नजर

किसने की यह मांग खारिज
अखबार ने यह भी खुलासा किया कि बर्मिघम ने दो निशानेबाजी प्रतियोगिताओं को आयोजित कराने की पेशकश की थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा इसे खारिज कर दिया गया. सीजीएफ ने जून में फैसला किया था कि बर्मिघम में 2022 में होने वाले खेलों में निशानेबाजी को जगह नहीं दी जाएगी. 1970 के बाद से ऐसा पहली बार होगा कि राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी नहीं होगी. सीजीएफ के इस फैसले के बाद भारत में बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेल-2022 के बहिष्कार की मांग उठने लगी है.

किस तरह विरोध हो रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया में
दिग्गज निशानेबाज हिना सिद्धू ने हाल ही में कहा था कि भारत को 2022 में बर्मिघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार के बारे में विचार करना चाहिए. हिना के बयान के बाद आईओए के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने कहा था कि खेलों का बहिष्कार एक विकल्प हो सकता है. इस बीच, ऐसी खबरें है कि ऑस्ट्रेलिया भी इस प्रतियोगिता का बहिष्कार कर सकता है. शूटर्स यूनियन ऑस्ट्रेलिया (एसयूए) ने इसकी मांग की है. एसयूए के अध्यक्ष ग्राहम पार्क ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया को 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी को फिर से शामिल करने की मांग में भारत के साथ खड़ा होना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करता है तो इसका बहिष्कार करने के लिए तैयार रहें."
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news