PICS : जुड़वा बच्चों के पिता बने फुटबॉलर रोनाल्डो, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
Advertisement

PICS : जुड़वा बच्चों के पिता बने फुटबॉलर रोनाल्डो, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जीवन में दोहरी खुशी आई है. रोनाल्डो जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं. कहा जा रहा है कि ये बच्चे सरोगेसी के जरिये हुए हैं.

जुड़वा बच्चों के पिता बने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (PIC : INSTAGRAM)

नई दिल्ली : दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जीवन में दोहरी खुशी आई है. रोनाल्डो जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं. कहा जा रहा है कि ये बच्चे सरोगेसी के जरिये हुए हैं.

रोनाल्डो ने खुद इस खबर की पुष्टि की है और अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने बच्चों की तस्वीर भी पोस्ट की है. वह इस तस्वीर में एक कमरें में अपने दोनों नवजात बच्चों को दोनों बाहों में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. इन बच्चों का नाम है इवा और मातियो. 

अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो अब तीन बच्चों के पिता हैं. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए रोनाल्डो ने लिखा, “अपने दोनों प्यारे बच्चों को गोद में उठाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.”    

 

So happy to be able to hold the two new loves of my life

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

बता दें कि 32 साल के रोनाल्डो 3 बच्चों के पिता हैं. रोनाल्डो का एक बेटा 7 साल का है. पुर्तगाल की यूरो 2016 विजेता टीम के कप्तान रोनाल्डो जून 2010 में बेटे क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका बड़ा बेटा सरोगेट मां से है. लेकिन इस बात की रोनाल्डो ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की थी. रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिगेज भी प्रेग्नेंट हैं.

 

 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

रोनाल्डो ने साथ ही बताया कि वह इस सप्ताह फीफा कन्फेडरेशन कप का तीसरे स्थान का मैच भी नहीं खेलेंगे ताकि वह अपने बच्चों से मिल सकें. बुधवार को पुर्तगाल को चिली के हाथों सेमीफाइनल में 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी.

 

 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

रोनाल्डो ने लिखा मुझे मॉस्को में रविवार को जर्मनी या मैक्सिको से होने वाले मैच से बाहर रहने की इजाजत मिल गयी है और वह अपने नवजात बच्चों से मिलने के लिये काफी उत्साहित हैं.

 

4 times in the row 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

समझा जाता है कि पुर्तगाली फुटबालर के इन दोनों बच्चों को‘सरोगेसी’के जरिये अमेरिका में जन्म दिया गया है. इससे पहले रोनाल्डो के सात वर्षीय बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर का जन्म भी सरोगेसी के जरिये ही हुआ था जो उनके साथ कई बार फुटबाल मैचों में तो कभी फुटबाल का अभ्यास करते हुए दिखाई देता है.

 

 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

पुर्तगाली मीडिया के अनुसार जुड़वां बच्चों मातियो और इवा का जन्म आठ जून को अमेरिका में हुआ है और उनकी सरोगेट मां अमेरिका के पश्चिमी भाग में रहती हैं जिन्हें इन बच्चों को जन्म देने के लिए दो लाख यूरो की रकम दी गए है. चार बार के बैलन डी ओर विजेता वैसे अपने निजी जीवन को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने यह खबर सबके साथ साझा की है कि वह दूसरी बार पिता बने हैं.

 

 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

वैसे पुर्तगाली मीडिया के अनुसार रोनाल्डो के पिता बनने का सिलसिला अभी यहीं रूकने वाला नहीं है क्योंकि कथिततौर पर उनकी 22 वर्षीय प्रेमिका स्पेन की जार्जिना रोड्रिगुएज भी गर्भवती हैं और अगले कुछ महीनों में रोनाल्डो के बच्चे को जन्म दे सकती हैं.

 

This is what we call

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

रियाल मैड्रिड फार्वड के इन जुड़वां बच्चों के जन्म का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने चिली के खिलाफ मैच के बाद कहा था मैंने इस सेमीफाइनल मैच में अपने देश के लिए जी-जान लगाकर खेला जबकि तब मेरे बच्चों का जन्म हो रहा था.

 

 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

उन्होंने लिखा पुर्तगाल फुटबाल फेडरेशन के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कोच ने मुझे ऐसा करना सिखाया है जिसने मुझे छुआ है. मैं इस बात को कभी नहीं भूल सकता. लेकिन आखिरकार अब मैं पहली बार अपने बच्चों से मिलकर बहुत खुश हूं.

Trending news