आईपीएल सट्टेबाजी, लॉउन्ड्रिंग मामला: ED ने छापे मारे
Advertisement

आईपीएल सट्टेबाजी, लॉउन्ड्रिंग मामला: ED ने छापे मारे

इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी और मनी लाउंड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई, नागपुर, भोपाल और दिल्ली समेत कई शहरों में छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि निदेशालय की अलग अलग टीमों ने इन शहरों में दस से अधिक ठिकानों पर छापे मारे।

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी और मनी लाउंड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई, नागपुर, भोपाल और दिल्ली समेत कई शहरों में छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि निदेशालय की अलग अलग टीमों ने इन शहरों में दस से अधिक ठिकानों पर छापे मारे।

सूत्र ने कह , एजेंसी के अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने छापे मारे हैं। इससे पहले भी दो बार इस तरह के छापे मारे जा चुके हैं और आज जांचकतार्आें द्वारा और सुराग हासिल किये जाने के बाद कार्रवाई की गई। दिल्ली और मुंबई में कुछ सटोरियों से पूछताछ के बाद एजेंसी को नये पते और जानकरियां मिली जहां से आईपीएल के दौरान सट्टा लगाया जाता था। स्थानीय पुलिस के अलावा करीब 50 अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

Trending news