पूर्व फीफा अधिकारी वाल्के ने प्रतिबंध को कैस में दी चुनौती
Advertisement

पूर्व फीफा अधिकारी वाल्के ने प्रतिबंध को कैस में दी चुनौती

फीफा के पूर्व महासचिव जेरोम वाल्के ने उन पर लगाये गये 10 साल के प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट (कैस) में अपील की है। विश्व फुटबॉल संस्था ने जनवरी 2016 में विश्व कप टिकटों की कालाबाजारी और संदिग्ध टेलीविजन करार को लेकर इस फ्रांसीसी को प्रतिबंध कर दिया था। 

पूर्व फीफा अधिकारी वाल्के ने प्रतिबंध को कैस में दी चुनौती

लुसाने : फीफा के पूर्व महासचिव जेरोम वाल्के ने उन पर लगाये गये 10 साल के प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट (कैस) में अपील की है। विश्व फुटबॉल संस्था ने जनवरी 2016 में विश्व कप टिकटों की कालाबाजारी और संदिग्ध टेलीविजन करार को लेकर इस फ्रांसीसी को प्रतिबंध कर दिया था। 

वाल्के पूर्व फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर के कार्यकाल के दौरान फीफा के कामकाज की गड़बड़ियों की जांच कर रही स्विस आपराधिक जांच एजेंसी के निशाने पर भी रहे थे। फीफा ने पहले वाल्के को 12 साल के लिये प्रतिबंधित किया था लेकिन पिछले साल जून में फीफा अपील समिति ने इसे दस साल कर दिया था। खेल पंचाट के बयान के अनुसार उन्होंने अब अपील समिति के खिलाफ कैस में याचिका दायर की है।

Trending news