पूर्व कोच ने मैचों में हेरफेर करने के लिए अन्य व्यक्तियों से रिश्वत ली थी.
Trending Photos
लागोस: नाइजीरिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच सैमसन सियासिया पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फीफा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उनकी स्वतंत्र नैतिकता समिति के सहायक चैंबर ने सियासिया को फीफा की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया.
पूर्व कोच ने मैचों में हेरफेर करने के लिए अन्य व्यक्तियों से रिश्वत ली थी.
सियासिया ने अपने देश के लिए 51 इंटरनेशनल मैच खेले और फिर कई नेशनल यूथ टीमों को कोंचिग दी.
फीफा लंबे समय से सिंगापुर के विल्सन राज पुरेमूल की गतिविधियों की जांच कर रहा है जिसमें यह मामला सामने आया. फीफा ने पुरेमूल को एक जाना-मान मैच फिक्सर बताया है और उसने कई साक्षात्कार में इन गतिविधियों में शामिल होने की बात मानी है.
फीफा ने कहा कि सियासिया पर आजीवन प्रतिबंध लगा है और वह किसी भी फुटबॉल गतिविधि में शामिल नहीं हो पाएंगे.
सियासिया 2010 से 2011 तक सुपर ईगल्स के कोच रहे. उन्होंने 2016 में कुछ समय के लिए दोबारा कोच बनाया गया था.