FIFA U17 World Cup: नाइजर ने उत्तर कोरिया को 1-0 से हराया
Advertisement

FIFA U17 World Cup: नाइजर ने उत्तर कोरिया को 1-0 से हराया

एक मिनट बाद मैच के 10वें मिनट में हबीबू का लंबी दूरी से बायें पैर से लगाया शाट भी लक्ष्य से दूर रहा. 

नाइजर के जिबरिला इब्राहिम को इसके बाद फाउल के लिए पीला कार्ड दिखाया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

कोच्चि: पदार्पण कर रहे नाइजर ने फीफा अंडर 17 विश्व कप के ग्रुप डी मैच में  उत्तर कोरिया को 1-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. पहली बार विश्व कप मैच में खेल रहे नाइजर की ओर से सलीम अब्दुररहमान ने 59वें मिनट में गोल दागा जो विजयी गोल साबित हुआ. उन्होंने यहां हबीबू सोफियान के पास पर यह गोल किया. नाइजर ने मैच में आक्रामक शुरूआत की लेकिन इब्राहिम बोबाका के प्रयास को कोरिया की डिफेंस पंक्ति ने नाकाम कर दिया. एक मिनट बाद मैच के 10वें मिनट में हबीबू का लंबी दूरी से बायें पैर से लगाया शाट भी लक्ष्य से दूर रहा. 

यह भी पढ़ें: फ्रांस विश्व कप में जगह बनाने के करीब, नाईजीरिया और कोस्टारिका ने सीट पक्की की

 

नाइजर के जिबरिला इब्राहिम को इसके बाद फाउल के लिए पीला कार्ड दिखाया गया. मध्यांतर से पहले उत्तर कोरिया के सिन क्वांग सोक का प्रयास भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका. मध्यांतर तक दोनों टीमें गोलरहित बराबर थी. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने में काफी मौके बनाए लेकिन मैच का एकमात्र गोल सलीम ने किया. मैच के दौरान चोटों के कारण आठ मिनट इंजरी टाइम में जुड़ा लेकिन इसके बावजूद उत्तर कोरिया की टीम बराबरी का गोल नहीं दाग सकी.

Trending news