लियोनल मेसी,क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वर्जिक वान डिक को यूईएफए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है.
Trending Photos
मैड्रिड: अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी और पुर्तगाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यूईएफए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. यूईएफए पुरस्कार की घोषणा यूरोप के मोनाको शहर में 29 अगस्त को होगी. स्पेन के क्लब बार्सिलोना के साथ स्पेनिश लीग का खिताब जीतने वाले मेसी पिछले सीजन में चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे थे. मेसी ने 12 गोल किए थे. रोनाल्डो ने यूईएफए नेशंस लीग फाइनल के पहले एडिशन में टॉप स्कोरर का खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट को पुर्तगाल ने अपने नाम किया था. इसके अलावा रोनाल्डो ने पिछले सीजन इटली के क्लब जुवेंतस को सेरी-ए का खिताब भी दिलाया था.
वर्जिक वान डिक को भी अवॉर्ड के लिए किया नामित
नीदरलैंड् के वर्जिक वान डिक को भी यूईएफए के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. वान डिजिक अपने क्लब लीवरपूल के डिफेंस की मजबूत कड़ी रहे हैं. टीम ने प्रीमियर लीग में दूसरा स्थान हासिल किया था और चैंम्पियंस लीग की विजेता रही थी. इनके अलावा लीवरपूल के एलिसन बेकर, लीवरपूल के ही सादियो माने, मोहम्मद सलाह, रियल मेड्रिड के ईडन हेजार्ड, जुवेंतस के माथिस डे लिगट, बार्सिलोना के फ्रैंकी दे जोंग और मैनचेस्टर के रहीम स्टारलिंग भी इस अवार्ड की दौड़ में हैं.
➡️ ICYMI...
NOMINEES: 2018/19 UEFA Men's Player of the Year✨⭐️ Leo Messi
⭐️ @Cristiano Ronaldo
⭐️ @VirgilvDijk#UEFAawards winners announced at the #UCLdraw, 29 August pic.twitter.com/N0kD25IFoH
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 15, 2019
रियल मैड्रिड के खिलाड़ी ने जीता था पिछले साल अवॉर्ड
स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड के स्टार लुका मोड्रिक ने पिछले साल ये अवार्ड जीता था. 2016-17 और 2015-2016 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ये अवॉर्ड जीता था. जबकि 2014-15 में लियोनल मेसी ने ये पुरस्कार अपने नाम किया.