Football: मेसी, रोनाल्डो और वान डिक UEFA 'प्लेयर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीतने की रेस में
Advertisement
trendingNow1563290

Football: मेसी, रोनाल्डो और वान डिक UEFA 'प्लेयर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीतने की रेस में

लियोनल मेसी,क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वर्जिक वान डिक को यूईएफए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है.

यूईएफए पुरस्कार की घोषणा यूरोप के मोनाको शहर में 29 अगस्त को होगी. (फाइल पोटो)
यूईएफए पुरस्कार की घोषणा यूरोप के मोनाको शहर में 29 अगस्त को होगी. (फाइल पोटो)

मैड्रिड: अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी और पुर्तगाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यूईएफए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. यूईएफए पुरस्कार की घोषणा यूरोप के मोनाको शहर में 29 अगस्त को होगी. स्पेन के क्लब बार्सिलोना के साथ स्पेनिश लीग का खिताब जीतने वाले मेसी पिछले सीजन में चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे थे. मेसी ने 12 गोल किए थे. रोनाल्डो ने यूईएफए नेशंस लीग फाइनल के पहले एडिशन में टॉप स्कोरर का खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट को पुर्तगाल ने अपने नाम किया था. इसके अलावा रोनाल्डो ने पिछले सीजन इटली के क्लब जुवेंतस को सेरी-ए का खिताब भी दिलाया था. 

वर्जिक वान डिक को भी अवॉर्ड के लिए किया नामित 
नीदरलैंड् के वर्जिक वान डिक को भी यूईएफए के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. वान डिजिक अपने क्लब लीवरपूल के डिफेंस की मजबूत कड़ी रहे हैं. टीम ने प्रीमियर लीग में दूसरा स्थान हासिल किया था और चैंम्पियंस लीग की विजेता रही थी. इनके अलावा लीवरपूल के एलिसन बेकर, लीवरपूल के ही सादियो माने, मोहम्मद सलाह, रियल मेड्रिड के ईडन हेजार्ड, जुवेंतस के माथिस डे लिगट, बार्सिलोना के फ्रैंकी दे जोंग और मैनचेस्टर के रहीम स्टारलिंग भी इस अवार्ड की दौड़ में हैं.

 

 

रियल मैड्रिड के खिलाड़ी ने जीता था पिछले साल अवॉर्ड 
स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड के स्टार लुका मोड्रिक ने पिछले साल ये अवार्ड जीता था. 2016-17 और 2015-2016 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ये अवॉर्ड जीता था. जबकि 2014-15 में लियोनल मेसी ने ये पुरस्कार अपने नाम किया.

Trending news

;