अपने स्टार खिलाड़ी के लौटने की दुआ कर रहा था देश, मगर विमान के मलबे से निकला शव
Advertisement
trendingNow1496847

अपने स्टार खिलाड़ी के लौटने की दुआ कर रहा था देश, मगर विमान के मलबे से निकला शव

फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला और उनके पायलट डेविड इबोटसोन के विमान के मलबे में से एक शव बरामद हुआ है.

अर्जेंटीना के एमिलियानो साला ने अभी तक कार्डिफ के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. (फोटो: Reuters)

लंदन: ब्रिटेन के अधिकारियों को दुर्घटना का शिकार हुए इंग्लिश क्लब कार्डिफ सिटी के फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला और उनके पायलट डेविड इबोटसोन के विमान के मलबे में से एक शव बरामद हुआ है. सीएनएन को बुधवार रात दिए एक बयान में एयर एक्सीडेंट्स इंवेस्टीगेशन ब्रांच (एएआईबी) ने कहा, "रिमोट से संचालित होने वाले वाहन (आरओवी) के जरिए दुर्घटना स्थल के दृश्यों की व्यापक रूप से जांच करने के बाद शव को मलबे से निकालने का निर्णय लिया गया."

एएआईबी ने कहा, "चुनौतीपूर्ण स्थिति में एएआईबी और उसके विशेषज्ञों ने मलबे में दिखे शव को बरामद किया."

एएआईबी ने हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया है कि यह शव साला का है या पायलट का. बयान के अनुसार, शव को आइल ऑप पोर्टलैंड लाया गया है और यहां से उसे डोरसेट कोरोनर भेजा जाएगा. खराब मौसम के कारण विशेषज्ञ पाइपर मालीबु विमान के मलबे को बरामद नहीं कर पाए.

fallback
फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला को ले जाने वाले लापता विमान का मलबा गर्नजी के पास समुद्र के किनारे पर मिला. (फोटो: Reuters)

साला और इबोटसन को लेकर जा रहा विमान 21 जनवरी को राह से भटक गया था. इस विमान ने फ्रांस के शहर नानतेस से उड़ान भरी थी और वेल्स की राजधानी कार्डिफ की तरफ जा रहा था जहां साला को स्थानीय क्लब के साथ जुड़ना था.

fallback
अर्जेंटीना के एमिलियानो साला का ईपीएल की टीम कार्डिफ से करीब 138 करोड़ रुपए का करार है. (फोटो: Reuters)

विमान आइसलैंड ऑफ गुएरेनसे से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर रडार से गायब हो गया था. 28 वर्षीय साला को कार्डिफ ने 1.93 करोड़ में फ्रेंच क्लब से खरीदा था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news