फ्रांस ने दसवीं बार जीता डेविस कप खिताब
Advertisement

फ्रांस ने दसवीं बार जीता डेविस कप खिताब

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने टीम को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा ,‘‘पूरी टीम को बधाई जिसने फ्रांस को गौरवान्वित किया.’’

लुकास पाउले ने बेल्जियम के स्टीव डारसिस को 6 -3, 6-1, 6-0 से हराया. (फाइल फोटो)

लाइले (फ्रांस): लुकास पाउले ने बेल्जियम के स्टीव डारसिस को 6 -3, 6-1, 6-0 से हराया जिसकी बदौलत फ्रांस ने दसवीं बार डेविस कप टेनिस खिताब अपने नाम किया. इससे पहले रविवार (26 नवंबर) को शुरुआती उलट एकल मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गोफिन ने फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा को सीधे सेटों में हराया था. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने टीम को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा ,‘‘पूरी टीम को बधाई जिसने फ्रांस को गौरवान्वित किया.’’ बेल्जियम तीसरी बार डेविस कप फाइनल में पहुंचा था. इससे पहले 1904 और 2015 में वह फाइनल तक पहुंचा था.

Trending news