French Open 2019: थिएम ने जोकोविच का सपना तोड़ा, फाइनल में नडाल से भिड़ेंगे
Advertisement
trendingNow1537627

French Open 2019: थिएम ने जोकोविच का सपना तोड़ा, फाइनल में नडाल से भिड़ेंगे

डॉमिनिक थिएम ने नोवाक जोकोविच की ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 26 मैच में लगातार जीत हासिल करने की लय तोड़ दी है.

डॉमिनिक थिएम ने लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई है. (फोटो: PTI)
डॉमिनिक थिएम ने लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई है. (फोटो: PTI)

पेरिस: टॉप सीड नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का दूसरी बार सभी ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल करने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने का सपना टूट गया है. डॉमिनिक थिएम (Dominic Thiem) ने शनिवार को वर्षा बाधित फ्रेंच ओपन (French Open) सेमीफाइनल में विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी को हराकर उनका सपना चकनाचूर कर दिया. दो दिन और चार घंटे से ज्यादा देर तक चले इस सेमीफाइनल में थिएम ने जोकोविच की ग्रैंडस्लैम में 26 मैच में लगातार जीत हासिल करने की लय भी तोड़ दी.  

चौथे वरीय डॉमिनिक थिएम ने जोकोविच को 6-2, 3-6, 7-5, 5-7, 7-5 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. अब उनका सामना 11 बार के विजेता और गत चैंपियन  राफेल नडाल से होगा.  यह इस तरह पिछले साल के फाइनल का दोहराव होगा. 33 वर्षीय खिलाड़ी का यहां यह 12वां फाइनल होगा. पिछले साल भी यही दोनों खिलाड़ी फ्रेंच ओपन के फाइनल में भिड़े थे. 

यह भी पढ़ें: ICC World Cup: डेविड वार्नर के शॉट से घायल हुआ भारतीय मूल का गेंदबाज, अस्पताल में भर्ती

डॉमिनिक थिएम ने पेरिस में चल रही हवा और ठंड से डटकर सामना किया और जोकोविच के ग्रैंडस्लैम इतिहास में रॉड लावेर के बराबर पहुंचने की उम्मीद तोड़ दी. जोकोविच को मौसम के अलावा चेयर अंपायर और सामान्य से अधिक नेट की ओर बढ़ने की प्रवृति से परेशनी हुई. ऑस्ट्रिया के इस 25 साल के खिलाड़ी ने पांचवें सेट में सर्विस करते समय सहज गलतियों से दो मैच प्वाइंट गंवाए, लेकिन उन्होंने तीसरे मौके का फायदा उठाकर फारहैंड विनर से अंतिम गेम में जोकोविच की सर्विस तोड़ दी.  

डॉमिनिक थिएम 17 बार के मेजर विजेता नडाल को अपने कैरियर में क्ले कोर्ट पर चार बार हरा चुके हैं. स्पेन का यह धुरंधर थिएम पर फतह हासिल कर चुका है. थिएम 1995 में पेरिस में थामस मस्टर के बाद ऑस्ट्रिया का दूसरा ग्रैंडस्लैम पुरुष चैम्पियन बनने की कोशिश करेंगे.  

यह भी पढ़ें: ICC World Cup: विराट कोहली के स्कूल की मिट्टी लंदन पहुंची...

थिएम का मुकाबले स्थगित होने के कारण यह लगातार चौथे दिन मैच था. उन्होंने चार घंटे 13 मिनट तक चले मैच के बाद कहा, ‘यह शानदार मैच था. यह रोलां गैरां में मेरा पहला पांच सेट वाला मैच था. इसलिए यह होना अच्छा रहा.’ उन्होंने कहा, ‘सेमीफाइनल में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में तीसरे नंबर के साथ खेलना सचमुच शनदार है.’ नडाल से फाइनल के बारे में थिएम ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि जो भी फाइनल में पहुंचता है, उसे नडाल से ही खेलना पड़ता है. वे प्रबल दावेदार होंगे लेकिन मैं फिर इसे कोर्ट पर ही छोड़ दूंगा, देखते हैं नतीजा क्या रहता है.’ 

इससे पहले बारिश के कारण शुक्रवार को जोकोविच और थिएम का मैच निलंबित हो गया था. जोकोविच ने स्टेडियम में तेज हवा की शिकायत की थी. जब खेल रूका तो टॉप सीड जोकोविच तीसरे सेट में 1-3 से पिछड़ रहे थे जबकि दो घंटे का खेल बाकी था. लेकिन टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस फैसले का बचाव किया क्योंकि पेरिस में शाम को 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भविष्यवाणी थी. सर्बिया के जोकोविच ने कहा, ‘मैं डॉमिनिक को बधाई देता हूं, वह अहम क्षणों में बेहतरीन खेला. 

 

Trending news

;