जहां जन्म लिया उसी अस्पताल को इस स्टार फुटबॉलर ने दिया दान, जानिए पूरी खबर
Advertisement

जहां जन्म लिया उसी अस्पताल को इस स्टार फुटबॉलर ने दिया दान, जानिए पूरी खबर

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए Real Madrid के मशहूर फुटबॉलर गैरेथ बेल ने 5 लाख ब्रिटिश पाउंड की राशि दान में दी है.

जहां जन्म लिया उसी अस्पताल को इस स्टार फुटबॉलर ने दिया दान, जानिए पूरी खबर

लंदन: रियाल मैड्रिड (Real Madrid) के स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल (Gareth Bale) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये कार्डिफ के उस अस्पताल को पांच लाख पाउंड दान दिया है जहां उनका जन्म हुआ था. 7 साल पहले स्पेन के मशहूर क्लब से जुड़ने के बाद चार चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके बेल ने इस दान की घोषणा ‘कार्डिफ एंड वेल हैल्थ बोर्ड’ के एक ट्वीट में की.

  1. फुटबॉलर गैरेथ बेल ने दिखाई दरियादिली.
  2. पांच लाख पाउंड की बड़ी रकम दान की.
  3. जिस अस्पताल में जन्म लिया वहीं दान किया.

उन्होंने कहा ,‘‘मैं कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में कड़ी मेहनत और बलिदान कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं.  वेल्स के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की मेरे दिल में खास जगह है. मैं यही पैदा हुआ था.’’

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर को टी-20 वर्ल्ड कप टलने की आशंका, जानिए पूरी डिटेल

उन्होंने कहा ,‘‘11मैं और मेरा परिवार इस संकट में उसके साथ खड़ा होना चाहता हूं. आप शानदार काम कर रहे हो. बहुत बहुत धन्यवाद.’’ वेल्स में बुधवार तक इस महामारी से 624 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 8000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.
(इनपुट-भाषा)

Trending news