7 KG वजनी ट्रॉफी मिलेगी लीग की विजेता टीम को, चढ़ा है सोने का पानी
इस ट्रॉफी पर नौ ब्लेड्स उकेरे गए हैं, जो प्रो लीग की नौ संस्थापक टीमों का प्रतीक हैं.
Trending Photos
)
एम्सटर्डम: अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (International hockey federation) ने एफआईएच प्रो लीग फाइनल (महिला एवं पुरुष) खिताब जीतने वाली टीमों के देने के लिए जो ट्रॉफी डिजाइन की है उसकी ऊंचाई 48.5 सेमी है और इसका वजन सात किलोग्राम है. कांसे की इस ट्रॉफी पर सोने का पानी चढ़ा है. एफआईएच ने शनिवार को इस ट्रॉफी का अनावरण किया. एफआईएच प्रो लीग फाइनल्स का आयोजन 27 से 30 जून तक एम्सटर्डम में होना है.
एफआईएच ने इस ट्रॉफी को डिजाइन करने का मौका छात्रों को दिया. इसके बाद इस स्विस डिजाइन स्कूल ईसीएएल/यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड डिजाइन (ल्यूसाने) ने अंतिम रूप दिया.
#अंतर्राष्ट्रीयहॉकीमहासंघ ने #एफआईएच #प्रोलीग फाइनल (महिला एवं पुरुष) खिताब जीतने वाली टीमों के देने के लिए जो ट्रॉफी डिजाइन की है उसकी ऊंचाई 48.5 सेमी है और इसका वजन सात किलोग्राम है। कांसे की इस ट्रॉफी पर सोने का पानी चढ़ा है।
Photo: FIH / Instagram pic.twitter.com/nAv45fqvvn
— IANS Tweets (@ians_india) June 29, 2019
ईसीएएल के मुताबिक इस ट्रॉफी पर नौ ब्लेड्स उकेरे गए हैं, जो प्रो लीग की नौ संस्थापक टीमों का प्रतीक हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)