'एशियाई खेलों में हार बड़ा झटका, ओलंपिक की राह अब काफी मुश्किल'
Advertisement

'एशियाई खेलों में हार बड़ा झटका, ओलंपिक की राह अब काफी मुश्किल'

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी.

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी. (फाइल फोटो)

जकार्ता: मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने मलेशिया के खिलाफ एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में बेवकूफाना गलतियां करने के लिए भारतीय हॉकी टीम को फटकार लगाई. कोच ने कहा कि 6-7 की हार के साथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन की राह काफी कड़ी हो गई है.

निर्धारित समय के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था जिसके बाद भारत को सडन डेथ में हार का सामना करना पड़ा. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी.

हरेंद्र ने कहा कि मलेशिया जीत का हकदार है. हमने काफी गलतियां की और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. हम चीजों को सामान्य नहीं रख पाए. हमने अपना भारतीय कौशल दिखाने की कोशिश की और ऐसा करते हुए लय गंवा दी. यह भारतीय हॉकी के लिए बड़ा झटका है. ओलंपिक के लिए राह अब कहीं अधिक मुश्किल होगी. हमने क्वालीफाई करने का सबसे आसान मौका गंवा दिया.

ग्वांग्झू में 2010 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भी भारत को मलेशिया के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था. यह पूछने पर कि आखिर क्यों बार-बार मलेशिया भारत को परेशान करने में सफल रहता है, कोच ने कहा, ‘‘वे सिर्फ पलटवार पर गोल करने की कोशिश करते हैं और भी उन्होंने अपने दोनों गोल पलटवार पर ही किए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने छोटे-छोटे पास देने की योजना बनाई थी लेकिन हमने गेंद को अपने पास रखने का प्रयास किया और समानांतर पास दिए. इसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा. साथ ही हमने काफी गलतियां की. यह अक्षमय है.’’

हरेंद्र ने हालांकि कहा कि शूटआउट में भारत की कोई गलती नहीं थी. यह पूछने पर कि क्या ग्रुप चरण में रिकॉर्ड 76 गोल दागने के बाद टीम आत्ममुग्ध हो गई थी. हरेंद्र ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता. हमने कभी किसी टीम को हल्के में नहीं लिया. लेकिन यह हार भारतीय हॉकी के लिए झटका है.’’

Trending news