टेबल टेनिस: भारतीय खिलाड़ी हरमीत देसाई का कमाल, जीता नेशनल रैंकिंग खिताब
Advertisement
trendingNow1564141

टेबल टेनिस: भारतीय खिलाड़ी हरमीत देसाई का कमाल, जीता नेशनल रैंकिंग खिताब

इस जीत से हरमीत को 77000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली.

हरमीत ने पिछली बार 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था. (फोटो: IANS)

तिरुवनंतपुरम: अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किए गए भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जिम्मी जॉर्ज स्टेडियम में यूटेटे नेशनल रैंकिंग (साउथ जोन) टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया. छठी सीड हरमीत ने फाइनल में तमिलनाडु के सुशमीत श्रीराम को 4-1 से हराकर खिताब जीता. उन्होंने पिछली बार 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था.

इस जीत से हरमीत को 77000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली.

महिला वर्ग में सातवीं सीड अहिका मुखर्जी ने सेलेनादीप्ति सेल्वाकुमार को 4-2 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. अहिका का यह पहला खिताब है.

इस जीत से अहिका को 66000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली.

Trending news