हॉकी: ग्रेट ब्रिटेन ने ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम ने कनाडा को हराया
Advertisement

हॉकी: ग्रेट ब्रिटेन ने ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम ने कनाडा को हराया

विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हॉकी विश्व लीग फाइनल के पूल ए के मैच में आज (रविवार) यहां ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 2-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि बेल्यिजम ने कनाडा को 7-2 से हराया।

रायपुर : विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हॉकी विश्व लीग फाइनल के पूल ए के मैच में आज (रविवार) यहां ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 2-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि बेल्यिजम ने कनाडा को 7-2 से हराया।

दुनिया की चौथे नंबर की ब्रिटेन की टीम की ओर से हेनरी वेर, क्रिस ग्रासिक (13वें मिनट), इयान स्लोआन (23वें मिनट), डेविड कोंडन (32वें मिनट) और फिल रोपर (49वें मिनट) ने गोल किए जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेरेमी हेवार्ड (17वें मिनट) और मैट गोहदेस (47वें मिनट) ने गोल दागे। ग्रेट ब्रिटेन की टीम दो मैचों में दो जीत के साथ पूल ए में शीर्ष पर पहुंच गई है। बेल्जियम की टीम बेहतर गोल अंतर के कारण आस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे स्थान पर है। कनाडा दो हार के बाद अंतिम स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया अपने अंतिम पूल मैच में मंगलवार को कनाडा से भिड़ेगा जबकि बेल्जियम को ग्रेट ब्रिटेन का सामना करना है।

Trending news