हॉकी इंडिया ने हरेंद्र सिंह को पुरूष हाकी कोच पद से हटाया, जूनियर टीम की सौंपी कमान
topStories1hindi487395

हॉकी इंडिया ने हरेंद्र सिंह को पुरूष हाकी कोच पद से हटाया, जूनियर टीम की सौंपी कमान

हॉकी इंडिया ने भारतीय पुरूष हाकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह को  हटाकर उन्हें जूनियर टीम को कोच बनाया है. 

हॉकी इंडिया ने हरेंद्र सिंह को पुरूष हाकी कोच पद से हटाया, जूनियर टीम की सौंपी कमान

नई दिल्ली: लगातार प्रशिक्षकों की अदला-बदली के लिए मशहूर हॉकी इंडिया (एचआई) ने एक बार फिर हैरान करने वाला फैसला लिया है.  भारतीय पुरूष हाकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह को 2018 में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया लेकिन राष्ट्रीय महासंघ ने उनके सामने जूनियर टीम की जिम्मेदारी संभालने की पेशकश की है. भारतीय हाकी में कोच पद पर लगातार बदलाव होता रहा है तथा मई में इस पद पर नियुक्त किए गए हरेंद्र अब इसकी जद में आए हैं. तकरीबन एक साल पहले पुरुष टीम के कोच नियुक्त किए गए हरेंद्र सिंह को बोर्ड ने जूनियर टीम की कमान संभालने को कहा है. हरेंद्र पहले भी जूनियर टीम के कोच रह चुके हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में टीम ने भारत में खेले गए जूनियर विश्व कप का खिताब जीता था. 


लाइव टीवी

Trending news