हॉकी: भारत की बेल्जियम पर शानदार जीत, मंदीप और आकाशदीप ने दिखाई चमक
Advertisement
trendingNow1578600

हॉकी: भारत की बेल्जियम पर शानदार जीत, मंदीप और आकाशदीप ने दिखाई चमक

भारत और बेल्जियम के इस मैच में पहला और दूसरा क्वार्टर गोल रहित रहा. 

हॉकी: भारत की बेल्जियम पर शानदार जीत, मंदीप और आकाशदीप ने दिखाई चमक

एंटवर्प (बेल्जियम): भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने बेल्जियम दौरे पर अपनी विजयी शुरुआत करते हुए गुरुवार को यहां मेबजान टीम को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. विजेता भारतीय टीम के लिए मनदीप सिंह (Mandeep Singh) और आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) ने एक-एक गोल किया.

मैच का पहला और दूसरा क्वार्टर गोल रहित रहा. इसके बाद भारत ने 39वें मिनट में मनदीप सिंह के शानदार गोल की मदद से मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली. मैच के अंतिम क्वार्टर में मेजबान बेल्जियम (Belgium) ने आक्रामक खेलना खेलना शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें: कोहली लिख रहे नया इतिहास; दुनिया के टॉप-3 कप्तानों में शामिल, जानें कहां हैं धोनी

भारत ने अपनी शानदार रक्षात्मक रणनीति के तहत मेजबान टीम को बराबरी हासिल करने से दूर ही रखा. 54वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल दागकर उसने 2-0 की शानदार जीत दिला दी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा. 

 

Trending news