I-League 2019-20: आई-लीग का 13वां सीजन शनिवार से, खिताब के लिए भिड़ेंगी 11 टीमें
I-League 2019-20: 17 सप्ताह तक चलने वाले ‘आई-लीग’ के 13वें संस्करण में कुल 110 मैच खेले जाएंगे.
Trending Photos

नई दिल्ली: फुटबॉल की लोकप्रिय लीग ‘आई-लीग’ के 13वें संस्करण में 11 टीमें खिताब के लिए इस बार अपनी चुनौती पेश करने को तैयार हैं. हीरो लीग के 13वें संस्करण की शुरुआत शनिवार (30 नवंबर) को होगी. लीग के पहले मैच में दो पूर्व चैंपियनों मोहन बागान और आइजॉल एफसी एकदूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी. इसी दिन गोकुल केरला एफसी का सामना नेरोका एफसी से होगा.
17 सप्ताह तक चलने वाले इस 13वें संस्करण में कुल 110 मैच खेले जाएंगे. मणिपुर के ट्रॉउ एफसी को पहली बार लीग में शामिल किया गया है. इस टीम ने बीते सीजन में हीरो सेकंड डिवीजन लीग का खिताब जीता था. 13वें सीजन के आखिरी मैच अगले साल 12 अप्रैल को खेले जाएंगे.
लीग के 13वें संस्करण की विजेता टीम को एक करोड़ रुपए और उपविजेता टीम को 60 लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी. वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 40 लाख रुपए और चौथा स्थान की टीम को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे.
More Stories