बतौर कप्तान कैप्टन कूल का अंतिम मैच; भावुक हुए अंबाती रायडू, नम आंखों से बयां की धोनी की खासियत, WATCH VIDEO
Advertisement

बतौर कप्तान कैप्टन कूल का अंतिम मैच; भावुक हुए अंबाती रायडू, नम आंखों से बयां की धोनी की खासियत, WATCH VIDEO

मुंबई में भारत-ए और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच वैसे तो सिर्फ एक अभ्यास मैच था, लेकिन इसमें भारत ए के कई खिलाड़ी भावुक हो गए। क्योंकि यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला गया अंतिम वनडे के रूप में भी याद किया जाएगा। क्योंकि इसके बाद टी-20 और वनडे में टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे।

बतौर कप्तान कैप्टन कूल का अंतिम मैच; भावुक हुए अंबाती रायडू, नम आंखों से बयां की धोनी की खासियत, WATCH VIDEO

नई दिल्ली: मुंबई में भारत-ए और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच वैसे तो सिर्फ एक अभ्यास मैच था, लेकिन इसमें भारत ए के कई खिलाड़ी भावुक हो गए। क्योंकि यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला गया अंतिम वनडे के रूप में भी याद किया जाएगा। क्योंकि इसके बाद टी-20 और वनडे में टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे।
 

मैच के बाद खिलाड़ियों ने एमएस धोनी की कप्तानी और उनकी उपलब्धियों के साथ ही मैदान के बाहर उनके व्यवहार को लेकर चर्चा की। अभ्यास मैच में शतक बनाने वाले अंबाती रायडू बेहद भावुक नजर आए और धोनी का जिक्र करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। गौर हो कि भारत-ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रायडू ने 97 गेंदों में शतक लगाकर शानदार वापसी की।

 

मैच के बाद अंबाती रायडू ने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अच्छा खेला। यह बहुत ही भावुक पल है। मुझे लगता है कि भारत में जितने भी कप्तान हुए हैं, धोनी उनमें बेस्ट हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि उनके आखिरी कप्तानी मैच में मैंने शतक लगाया। वह एक लीजेंड हैं। मैं आज भी उन्हें देख रहा था। वह हमेशा की तरह कूल दिखे। इस समय मेरी आंखों में आंसू हैं। धोनी की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि वह चीजों को एकदम सामान्य रखते हैं। कोई डर पैदा नहीं करते। नए खिलाड़ियों को अपने अनुसार खेलने देते हैं।'

Trending news