रियो ओलंपिक में पदक जीतना है मेरा लक्ष्य: श्रीकांत
Advertisement

रियो ओलंपिक में पदक जीतना है मेरा लक्ष्य: श्रीकांत

पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से उत्साहित भारत के नंबर एक पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत अब रियो दि जिनेरियो में पदक जीतना चाहता है। श्रीकांत ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे रियो के लिये क्वालीफाई करने की खुशी है और अब मैं रियो में पदक जीतना चाहता हूं। ओलंपिक पदक किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। मैं इस ओलंपिक में पदक जीतना चाहता हूं जो मेरे करियर का सबसे बड़ा पल होगा।' 

फाइल फोटो

मुंबई : पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से उत्साहित भारत के नंबर एक पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत अब रियो दि जिनेरियो में पदक जीतना चाहता है। श्रीकांत ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे रियो के लिये क्वालीफाई करने की खुशी है और अब मैं रियो में पदक जीतना चाहता हूं। ओलंपिक पदक किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। मैं इस ओलंपिक में पदक जीतना चाहता हूं जो मेरे करियर का सबसे बड़ा पल होगा।' 

उन्होंने कहा, 'क्वालीफाई करना पहला चरण है और अब मैं पदक जीतना चाहता हूं। मैं यह नहीं कहता कि जीतूंगा ही लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि मैं ओलंपिक में पदक जीतना चाहता हूं। इसके लिये मुझे अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन करना होगा, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही काफी नहीं है।'

श्रीकांत ने कहा कि शीर्ष 20 खिलाड़ियों में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन शीर्ष तीन को हराना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'अब शीर्ष 20 खिलाड़ी समान स्तर पर खेल रहे हैं। बस फर्क इतना ही है कि कौन मानसिक रूप से अधिक मजबूत है और रणनीति पर बेहतर अमल कर पाता है।'

Trending news