वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली
Advertisement

वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ 81 नॉट आउट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉट आउट 76 रन बनाकर कोहली ने फिर टॉप पर जगह बना ली है. (फाइल)

लंदन. चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर टॉप पर पहुंच गए हैं. शिखर धवन ने एक बार फिर टॉप 10 में वापसी की है. वह पांच पायदान चढकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

पाकिस्तान के खिलाफ 81 नॉट आउट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉट आउट 76 रन बनाकर कोहली ने एबी डिविलियर्स और डेविड वार्नर को पछाड़कर फिर टॉप पर जगह बना ली है. टूर्नामेंट से पहले वह साउथ अफ्रीका के डिविलियर्स से 22 और आस्टेलिया के वार्नर से 19 प्वाइंट्स से पीछे थे.

रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक एक पायदान खिसककर क्रमश: 13वें और 14वें स्थान पर है जबकि युवराज सिंह छह पायदान चढकर 88वें स्थान पर हैं

गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार 13 पायदान चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गए. उमेश यादव दो पायदान चढकर 41वें स्थान पर है जबकि जसप्रीत बुमरा 43वें स्थान पर है.

स्पिनरों में आर अश्विन दो पायदान खिसककर 20वें और रविंद्र जडेजा तीन पायदान नीचे 29वें स्थान पर आ गए हैं. 

आस्टेलिया के जोश हेजलवुड कैरियर में पहली बार गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं. ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले स्थान पर हैं.

Trending news