ICC WWC: दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर बड़ी जीत, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम
Advertisement

ICC WWC: दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर बड़ी जीत, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 161 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाये.

डेन वान नीकर्क ने 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. (Photo : Cricket World Cup/Twitter)

टांटन: लेग स्पिनर डेन वान नीकर्क की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन तथा लौरा वालवार्ट की उपयोगी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार (12 जुलाई) को यहां श्रीलंका को 161 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाये.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसक पूरी टीम 40.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई. नीकर्क ने 24 रन देकर चार और मध्यम गति की गेंदबाज शबनम इस्माइल ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये. श्रीलंका की केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची.

दक्षिण अफ्रीका ने केवल 23.1 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज वालवार्ट ने नाबाद 48 और मिगनौन डु प्रीज ने नाबाद 38 रन बनाये. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 78 रन की अटूट साझेदारी की. इस जीत से दक्षिण अफ्रीका के छह मैचों में नौ अंक हो गये हैं.

Trending news