मौजूदा व्यवस्था में खिलाड़ियों को पुरस्कार मांगने पड़ते हैं: शरत कमल
Advertisement

मौजूदा व्यवस्था में खिलाड़ियों को पुरस्कार मांगने पड़ते हैं: शरत कमल

पद्मश्री नहीं मिलने से निराश भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल का मानना है कि मौजूदा पुरस्कार आवेदन व्यवस्था में खिलाड़ियों को सम्मान मांगना पड़ता है।

नयी दिल्ली: पद्मश्री नहीं मिलने से निराश भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल का मानना है कि मौजूदा पुरस्कार आवेदन व्यवस्था में खिलाड़ियों को सम्मान मांगना पड़ता है।

दो बार के राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता शरत कमल ने कहा, ‘आपको विभिन्न हलकों से अनुशंसा पत्र लेने पड़ते हैं। जितने ज्यादा पत्र होंगे, पुरस्कार मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। बतौर खिलाड़ी यह निराशाजनक है क्योंकि आपको पता है कि आपने पुरस्कार के लिये चुने गए कई खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल भी ऐसा ही था।’ 

उन्होंने कहा, ‘चुने गए अधिकांश खिलाड़ी सम्मान के हकदार थे लेकिन कुछ नहीं भी थे। ऐसा देखकर बतौर खिलाड़ी दिल टूट जाता है। यह और भी स्तब्ध करने वाला है कि पंकज आडवाणी जैसे खिलाड़ी की फिर पद्म भूषण के लिये अनदेखी की गई जबकि वह इतने विश्व खिताब जीत चुके हैं।’

Trending news