IND vs AUS: चीटिंग करने वाले स्मिथ ने विराट कोहली के दावे को बताया 'बकवास'
Advertisement

IND vs AUS: चीटिंग करने वाले स्मिथ ने विराट कोहली के दावे को बताया 'बकवास'

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बुधवार (15 मार्च) को विराट कोहली के आरोपों को खारिज किया कि उन्होंने डीआरएस लेते हुए लगातार धोखाधड़ी की और कहा कि उनके समकक्ष द्वारा किये गये दावे पूरी तरह से बकवास हैं. बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट विवादों में घिर गया था, जब स्मिथ अपने आउट होने के खिलाफ डीआरएस की अपील पर सलाह लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की बालकनी की ओर देखते हुए पकड़े गये थे.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (फाइल फोटो)

रांची: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बुधवार (15 मार्च) को विराट कोहली के आरोपों को खारिज किया कि उन्होंने डीआरएस लेते हुए लगातार धोखाधड़ी की और कहा कि उनके समकक्ष द्वारा किये गये दावे पूरी तरह से बकवास हैं. बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट विवादों में घिर गया था, जब स्मिथ अपने आउट होने के खिलाफ डीआरएस की अपील पर सलाह लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की बालकनी की ओर देखते हुए पकड़े गये थे.

स्मिथ ने यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मेरे मानना है कि वे पूरी तरह से गलत हैं. मैंने मैच से बाहर आने के बाद कहा था कि मैंने गलती की और यह मेरी ओर से की गयी गलती थी.’ कोहली द्वारा लगाये गये उन आरोपों के बारे में, जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डीआरएस लेने पर फैसला लेते हुए पिछले मौकों पर भी ड्रेसिंग रूम से मदद लेता हुए दिखा था, उन्होंने कहा, ‘हम लगातार ऐसा करते हैं, मेरी राय में यह पूरी तरह से बकवास है. मुझे लगता है कि वह अपना बयान देते हुए पूरी तरह गलत था.’

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कोहली ने आगे बढ़ने पर जोर दिया लेकिन साथ ही इस बात पर भी कायम रहे कि बेंगलुरु टेस्ट के बाद उन्होंने जो कुछ भी कहा, उसका उन्हें कोई पछतावा नहीं है. आईसीसी ने टेस्ट के बाद किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई भी आरोप नहीं लगाये और मैच रैफरी रिची रिचर्डसन तीसरे टेस्ट से पहले दोनों कप्तानों को एक साथ लायेंगे. स्मिथ ने कहा, ‘शायद मैं कुछ सवाल पूछ पाउंगा। हम देखेंगे कि उस समय मूड कैसा होगा। विराट निश्चित रूप से अपनी टिप्पणी पर कायम हैं. मुझे लगता है कि रिची सुनिश्चित करेंगे कि इस हफ्ते क्रिकेट विजयी हो.’

नाथन लियोन दूसरे टेस्ट में आठ विकेट चटकाने के बाद अपनी तर्जनी उंगली में चोट लगा बैठे थे लेकिन स्मिथ ने कहा कि यह ऑफ स्पिनर पूरी तरह फिट है. उन्होंने कहा, ‘पिछले हफ्ते ही उसकी उंगली की चोट पूरी तरह से ठीक हो चुकी है. मुझे पूरा भरोसा है कि वह पूरी तरह से ठीक है.’ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं लेकिन स्मिथ ने कहा कि उनके पास 20 विकेट हासिल करने के लिये गेंदबाजी आक्रमण है. उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से, जब आप स्टार्क जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को चोट के कारण गंवा देते हो तो यह हमेशा ही मुश्किल होता है. लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि बाकी गेंदबाज इस टेस्ट में 20 विकेट झटक सकते हैं.’ 

स्मिथ ने कहा, ‘मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श की जगह भरने के लिये हमारे पास काफी विकल्प हैं इसलिये कल हम एक बार विकेट को देखेंगे और टॉस पर ही टीम चुनेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास यहां कुछ विकल्प हैं. मैक्सवेल और स्टोईनिस निश्चित रूप से अलग तरह के ऑल राउंडर हैं. हम देखेंगे कि हमें तेज गेंदबाज का या स्पिन विकल्प चाहिए.’  ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जैकसन बर्ड के बजाय पैट कमिंस को खिलायेगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कमिंस के पास कुछ अच्छे वैरिएशन हैं.’

Trending news