मॉस्को शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में 5वें स्थान पर रहा भारत; 1 गोल्ड, 2 सिल्वर मेडल
Advertisement

मॉस्को शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में 5वें स्थान पर रहा भारत; 1 गोल्ड, 2 सिल्वर मेडल

रूसी जोड़ी ने स्वर्ण जबकि अमेरिका और इटली ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते.

चैंपियनशिप में 76 देशों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 16 देश ही पदक जीत पाये. (फाइल फोटो)

मास्को: भारत मास्को में रविवार (10 सितंबर) को समाप्त हुई शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक लेकर पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा. अंतिम दिन भारत की दो टीमें मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा में उतरी लेकिन दोनों से कोई भी पदक नहीं जीत पाया.

अंगद वीर सिंह बाजवा और महेश्वरी चौहान की जोड़ी कुल 92 स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में 17वें स्थान पर रही वहीं मैराज अहमद खान और रश्मि राठौड़ ने 90 अंक बनाये और 41 टीमों के बीच 25वें स्थान पर रहे. रूसी जोड़ी ने स्वर्ण जबकि अमेरिका और इटली ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते.

चैंपियनशिप में 76 देशों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 16 देश ही पदक जीत पाये. इटली नौ स्वर्ण सहित 17 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा. अमेरिका पांच स्वर्ण सहित 12 पदक लेकर दूसरे जबकि मेजबान रूस दो स्वर्ण सहित आठ पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहा.

अब आईएसएसएफ की अगली प्रतियोगिता आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स नयी दिल्ली में अक्तूबर के आखिर में खेली जाएगी.

Trending news