अश्विन का बड़ा बयान- एशेज से बढ़कर है भारत-पाकिस्तान मैच, बॉर्डर की तरह होती है प्रतिद्वंद्विता
Advertisement

अश्विन का बड़ा बयान- एशेज से बढ़कर है भारत-पाकिस्तान मैच, बॉर्डर की तरह होती है प्रतिद्वंद्विता

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने भारत-पाक मैच की तुलना करते हुए कहा कि यह सिर्फ खेल नहीं बल्कि सीमा की प्रतिद्वंद्विता के समान है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

अश्विन का बड़ा बयान- एशेज से बढ़कर है भारत-पाकिस्तान मैच, बॉर्डर की तरह होती है प्रतिद्वंद्विता

नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने भारत-पाक मैच की तुलना करते हुए कहा कि यह सिर्फ खेल नहीं बल्कि सीमा की प्रतिद्वंद्विता के समान है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

एशेज से भी बढ़कर है भारत-पाक मैच

अश्विन ने यह भी कहा कि प्रतिद्वंद्विता बहुत बड़ी है। यह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज से भी बढ़कर है। यह सिर्फ खेल नहीं बल्कि सीमा प्रतिद्वंद्विता जैसी है। भारतीय टीम के सामने किसी भी हाल में यह मैच जीतने की बड़ी चुनौती है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहला मैच हार चुकी है एक और हार उसे सुपर-10 से बाहर कर सकती है। जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच जीतकर मजबूत स्थिति में है। अश्विन ने कहा मुकाबला बराबरी को होगा। हालांकि वह मैच के पहले दबाव को लेकर चिंतित नहीं है, क्योंकि टीम पाकिस्तान के खिलाफ काफी खेल चुकी है।

Trending news