फुटबॉल: वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए भारतीय संभावित टीम की घोषणा
Advertisement
trendingNow1559302

फुटबॉल: वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए भारतीय संभावित टीम की घोषणा

विश्व कप क्वालीफायर में भारत को अपना पहला मुकाबला पांच सितंबर को गुवाहाटी में ओमान के साथ और 10 सितंबर को ढाका में कतर के साथ खेलना है.

भारत की सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक. (फोटो साभार: twiiter)

नई दिल्ली: भारत की सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने आगामी फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के लिए सोमवार को 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी. कतर में होने वाले 2022 फीफा विश्व कप एशियाई क्वालीफायर और एएफसी एशियन कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम को ओमान, एशियाई चैंपियन कतर, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है.

चुने गए सभी 35 खिलाड़ी 19 अगस्त को गोवा में कैम्प में पहुंचेंगे और अगले दिन से ट्रेनिंग शुरू करेंगे. विश्व कप क्वालीफायर में भारत को अपना पहला मुकाबला पांच सितंबर को गुवाहाटी में ओमान के साथ और 10 सितंबर को ढाका में कतर के साथ खेलना है.

इन संभावित खिलाड़ियों में हालीचरण नारजारे को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा इंडियन एरॉज के नरेंदर गहलोत, अनवर अली और अमरजीत सिह को भी चुना गया है.

संभावित: खिलाड़ी :

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह, विशाल कैथ.

डिफेंडर्स: राहुल भेके, निशु कुमार, प्रीतम कोटाल, अनस एडाथोडिका, संदेश झिंगन, अनवर अली (जूनियर), नरेंद्र गहलोत, सार्थक गोलूई, आदिल खान, सलाम रंजन सिंह, सुभाशीष बोस, जेरी लालरिंजुआला, मंडार राव देसाई.

मिडफील्डर्स: निखिल पुजारी, उदांता सिंह, अनिरुद्ध थापा, रेनियर फर्नांडीस, विनीत राय, सहल अब्दुल समद, अमरजीत सिंह, प्रणॉय हल्धर, रोलिन बोर्गेस, ब्रैंडन फर्नांडिस, लाललियांजुएला चांग्टे, हालीचरण नारजारे, आशिक कुरुयन.

फॉरवर्ड: बलवंत सिंह, सुनील छेत्री, जोबी जस्टिन, फारुख चौधरी, मनवीर सिंह.

 

Trending news