भारतीय टीम के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे गुरसाहिबजीत सिंह ने 18वें और 56वें मिनट में दो गोल किए.
Trending Photos
टोक्यो: ओलंपिक क्वालीफायर्स की तैयारियों के लिए ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में भाग लेने गई जापान गई भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत करते हुए शनिवार को मलेशिया को 6-0 से करारी शिकस्त दी. पुरुष टीम से पहले महिला टीम ने भी इस दौरे पर विजयी शुरुआत करते हुए मेजबान जापान को 2-1 से मात दी थी.
भारतीय टीम के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे गुरसाहिबजीत सिंह ने 18वें और 56वें मिनट में दो गोल किए. उनके अलावा मनदीप सिंह ने 34वें और 47वें मिनट में दो गोल दागे. वहीं, वरुण कुमार ने नौंवें और एसवी सुनील ने 60वें मिनट में एक-एक गोल किया.
STATEMENT MADE!
Indian Men follow suit as they beat Malaysia 6-0 to start their Olympic Test Event on a stunning note. #IndiaKaGame #ReadySteadyTokyo #Tokyo2020 #INDvMAS @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/Ha9B5Dqhwo
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 17, 2019
मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की भारतीय टीम ने वरुण और गुरसाहिबजीत के एक-एक गोल की मदद से हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त बना ली थी. टीम ने इसके बाद दूसरे हाफ में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और चार और गोल दागकर मलेशियाई टीम को करारी मात दी.
इस मैच में आशीष टोपनो और शमशेर सिंह इस मैच में अपना पदार्पण कर रहे थे.