भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 6-0 से हराया था.
Trending Photos
टोक्यो: जापान में जारी ओलंपिक टेस्ट इवेंट में भाग ले रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 6-0 से हराया था.
ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि न्यूजीलैंड ने अंतिम क्वार्टर में दो गोल कर मैच अपने नाम कर लिया.
विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की भारतीय टीम ने मैच में सकारात्मक शुरूआत की. भारत ने दूसरे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी.
A nail-biting encounter between tournament heavyweights New Zealand and India ended with the former pocketing 3 points to lead the points table at the end of Day 2!#IndiaKaGame #ReadySteadyTokyo #Tokyo2020 @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/fHWxfCyr4n
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 18, 2019
भारत को इसके बाद छठे मिनट में भी पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ, लेकिन इस बार वह इसे भुनाने में कामयाब नहीं रहा. इसके बाद दूसरा और तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद न्यूजीलैंड ने चौथे क्वार्टर में शानदार वापसी की.
विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे क्वार्टर में जोरदार वापसी की और एक के एक दो गोल दागकर मैच को अपने नाम कर लिया. कीवी टीम के लिए पहला गोल जैबक स्मिथ ने 47वें मिनट में और दूसरा गोल सैल लेन ने 60वें मिनट में किया.
इस हार के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. टीम को अभी एक मैच और खेलना है, जो कि मंगलवार को जापान के खिलाफ होगा.